डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डाॅ. विशेष गुप्ता ने टीचर्स को शैक्षिक गुणवत्त सुधारने के टिप्स दिए।
23 मई को जनपद अमरोहा में संचालित 10 दिवसीय लर्निंग असेसमेंट वेबीनार के समापन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने संबोधित किया। कोरोना लॉकडाउन के समय का सदुपयोग करते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों ने एक नई इबारत लिखी और स्वयं का विकास करने हेतु ऑनलाइन ट्रेनिंग वेबीनार का आयोजन किया। इसकी प्रशंसा करते हुए डाॅ. विशेष गुप्ता ने आयोजन की सफलता पर संचालकों को बधाई दी। उन्होंने शिक्षकों व अधिकारियों की भूमिका और शिक्षा के स्तर को सुधारने के प्रयासांे की विस्तार से चर्चा की। साथ ही छात्रों की सक्सेज स्टोरी उपलब्ध कराने को कहा।
छात्रों को जानने की कोशिश करेंः डाॅ. विशेष गुप्ता
उन्होंने कहा कि शिक्षकों को छात्रों को जानने की कोशिश करने के साथ ही अभिभावकों का भरोसा भी जीतना होगा। योजनाओं के क्रियान्वयन व परिणाम पर बल दिया। उन्होंने कहा कि काम पर पुरस्कार मिलना चाहिए, पुरस्कार के लिए काम नहीं करना चाहिए। बस्ते का बोझ बढ़ाने और होमवर्क के दबाव पर एतराज जताया।
सुझाव का पालन कराएंगेः बीएसए गौतम प्रसाद
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने कहा कि टीचर्स आॅनलाइन शिक्षण कर रहे हैं लेकिन छात्रों की ओर से स्मार्टफोन व नेट की समस्या के कारण आपेक्षित रेस्पाॅस नहीं मिल पा रहा हैं। उन्होंने डाॅ. विशेष गुप्ता को आश्वस्त किया कि उन्होंने जो सुझाव दिए हैं उनका वह पालन कराएंगे।
वेबीनार के प्रेरणा स्रोत सर्वेष्ट मिश्रा रहे
इस वेबीनार के प्रेरणा स्रोत राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक,बस्ती, डॉ सर्वेष्ट मिश्रा रहे। जिन्होंने आयोजन के लिए राज्य स्तर पर शिक्षकों को तैयार किया। बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के आह्वान पर पुनः इन प्रशिक्षित स्व प्रेरित शिक्षकों के द्वारा जनपद में प्रशिक्षण का कार्य आगे बढ़ाया गया। इसी क्रम में जनपद अमरोहा से एसआरजी हेमा तिवारी ने जनपद में यह वेबीनार आयोजित की। वेबीनार का शुभारंभ जनपद के ऊर्जावान बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। अमरोहा के सभी ब्लॉकों से 40 शिक्षक जुड़े और 10 दिवसीय लर्निंग असेसमेंट प्रशिक्षण वेबिनार के माध्यम से प्राप्त किया।
विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट व्यक्तित्व ने संबोधित किया
प्रत्येक सत्र को राज्य स्तरीय विशेषज्ञों ने संबोधित किया और विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट स्थान प्राप्त अतिथियों ने भी समय समय पर प्रतिभागियों को अपने संबोधनों से प्रेरित किया। डॉ सर्वेष्ट मिश्रा बस्ती, डॉ. मंजू पांडे उदिता उत्तराखंड, डॉ.रोमा स्मार्ट जोसेफ लखनऊ, डॉ.सुगंधा अग्रवाल मुरादाबाद, डॉ.अनुज अग्रवाल मुरादाबाद, डॉ दीपक अग्रवाल अमरोहा आदि अतिथि के रूप में सेमिनार में शामिल हुए।
विषय विशेषज्ञों के रूप में शामिल रहे
डॉ अंबिकेश त्रिपाठी अयोध्या, आशुतोष आनंद अवस्थी बाराबंकी, आशुतोष श्रीवास्तव आजमगढ़, विकास सक्सेना औरैया, विमल आनंद बस्ती, अनिल तिवारी महोबा, देवेश कुमार चक्रवर्ती मुरादाबाद, पम्मी मलिक और रश्मि त्रिपाठी नोएडा से विशेषज्ञ रूप में शामिल हुए। इस इस ऑनलाइन प्रशिक्षण में शिक्षकों को कक्षा अधिगम आकलन के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। प्रशिक्षुओं को कक्षा में बच्चों के अधिगम स्तर को जानने, अधिगम सुनिश्चित करने के प्रभावी तरीके और शिक्षण प्रक्रिया में किस प्रकार सुधार लाया जाए और कैसे अधिगम सुनिश्चित हो। इन सभी बिंदुओं पर समझाया गया। प्रभावी आकलन हेतु शिक्षकों को प्रश्नों का निर्माण करना सिखाया गया।
ट्रेनिंग संयोजक एसआरजी हेमा तिवारी ने आभार व्यक्त किया
ट्रेनिंग संयोजक एसआरजी हेमा तिवारी ने बताया कि इस पूरे प्रशिक्षण का उद्देश्य उत्तर प्रदेश स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय करण आनंद के सपनों के अनुरूप 2022 तक उत्तर प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरक प्रदेश के रूप में परिवर्तित करना ही है। प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों ने ऑनलाइन टेस्ट में प्रतिभाग किया और 60 प्रतिशत उत्तीर्णांक प्राप्त कर प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि ट्रेनिंग में अध्यापिका कंचन मलासी ने उन्हें तकनीकी सहयोग किया। सम्पूर्ण मार्गदर्शन बीएसए अमरोहा गौतम प्रसाद का रहा।