डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने जिले के सभी स्कूल/कालेज के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों से आरोग्य सेतु और आयुष कवच एप मोबाइल में डाउनलोड करने का आहवान किया है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार का ‘‘आयुष कवच’’ एवं भारत सरकार का ‘‘आरोग्य सेतु’’ मोबाईल एप दोनों अलग है, इसलिए ‘‘आयुष कवच’’ एवं ‘‘आरोग्य सेतु’’ दोनों ही मोबाइल एप डाउनलोड किया जाना है। उक्त दोनों मोबाइल एप डाउनलोड कराये जाने की कार्यवाही सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर करनी है।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के दृष्टिगत आयुष विभाग, उ0प्र0 सरकार द्वारा आयुर्वेद एवं योग पद्धति पर आधारित स्वयं की देखभाल तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि हेतु ‘‘आयुष कवच’’ मोबाइल एप जारी किया गया है। यह ।
Anroid मोबाइल पर उपलब्ध है तथा निम्नांकित लिंक के माध्यम से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। –
Link Anrdroid : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.stucare. ayush&hi=en_IN
आयुष कवच मोबाइल एप डाउन लोड कर प्रयोग करने तथा डाउनलोड करने के कार्य की प्रगति का अनुश्रवण शासन/विभाग स्तर पर प्रतिदिन किया जा रहा है।
जिविनि प्रबंधकों/प्रधनाचार्यों को निर्देशित किया है कि ‘‘आयुष कवच’’ मोबाइल एप का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए संस्था में कार्यरत प्रधानाचार्य, शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियो, छात्र/छात्राओं/ अभिभावकों को मोबाइल एप डाउनलोड कर प्रयोग करने हेतु प्रेरित करना सुनिश्चित करें तथा मोबाइल एप डाउनलोड कराने की प्रगति की सूचना निर्धारित प्रारूप पर प्रतिदिन अपरान्ह 12ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से व्हाट्सएप नं0 9454457307 पर उपलब्ध कराने का कष्ट करे, जिससे सूचना उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जा सके।