डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
कोरोना वैश्विक महामारी के बीच जिले के चारों मूल्यांकन केंद्रांे पर बीमारी से बचाव करते माध्यमिक शिक्षा परिषद की कापियांे का मूल्यांकन शुरू किया गया।
सभी मूल्यांकन केंद्रों पर प्रातः स्वास्थ विभाग की ओर से थर्मल स्कैनिंग सभी परीक्षकों की की गई उसके पश्चात ही उनको मूल्यांकन कार्य हेतु कक्षाओं में भेजा गया। 18 मई 2020 को सभी मूल्यांकन केंद्रों को नगर पालिका अमरोहा द्वारा सैनिटाइज किया गया था। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सैनिटाइजर साबुन एवं मास्क आदि की व्यवस्था थी । सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए परीक्षकों को कक्षाओं में दूर-दूर बैठाया गया था। जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने सभी मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण किया तथा समस्त उपस्थित परीक्षकों के पास जारी कराए ।
राजकीय इंटर कालेज के उप नियंत्रक खुरशीद हैदर जैदी ने बताया कि 19 मई को मूल्य अंकित उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या
राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा में 16009 यानि 19 फीसदी रही। जेएस हिंद इंटर कॉलेज में 16028, आई एम इंटर कॉलेज अमरोहा 23332 और एकेके इंटर कॉलेज 31716 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ।