डाॅ. दीपक अग्रवाल
मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
करोड़ों देशभक्तों की मानिंद आईटीआई शिक्षक अशोक कुमार सिंह ने भी प्रधानमंत्री के केयर फंड में मदद को हाथ बढ़ाए हैं। उन्होंने एक माह का वेतन पीएम केयर फंड में दिया है।
गुरेठा निवासी एवं बिलारी में तैनात श्री सिंह ने पगार का चेक बिलारी के एसडीएम दुर्गा शंकर सिंह को सौंप दिया है। गुरेठा के ही बाशिंदे एवं तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता विभाग की सीनियर फैकल्टी अमरदीप सिंह ने कहा, अशोक सिंह का यह सार्थक कदम उनके और संग साथी टीचर्स के लिए तो प्रेरणा का काम करेगा ही, दोस्तों और ग्रामीणों के लिए भी उदाहरण बनेगा।
आईटीआई के शिक्षक ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी एक माह की सैलरी चालीस हजार सात सौ रूपये का चेक एसडीएम को सौंप दिया। खास बात यह है कि सैलरी डोनेट करने के लिए वह तीस किलोमीटर मोटर साइकिल चला कर खासकर बिलारी पहुंचे। शिक्षक ने कहा, जब देश मुश्किल में हो तब हर नागरिक की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। लोगों ने उन्हें भी पीएम केयर फंड में एक दिन की सैलरी डोनेट करने की सलाह दी लेकिन उन्हें यह राशि नाकाफी लगी,इसीलिए एक महीने की पूरी सैलरी डोनेट करने का फैसला लिया।
शिक्षक कहते हैं,पीएम केयर फंड को मजबूत करके दिली तसल्ली मिली है क्योंकि कहीं न कहीं कोरोना की इस जंग में अब उनका भी अंशमात्र योगदान है। देशभक्ति से लबरेज आईटीआई के गुरुवर कहते हैं, आवश्कता पड़ी तो आगे भी सीएम और पीएम रिलीफ फंड में डोनेट करने से पीछे नहीं हटूंगा। उल्लेखनीय है, अशोक के बड़े भाई हरिओम सिंह भी आईटीआई में टीचर हैं,लेकिन उनकी आजकल तैनाती पीलीभीत में है।