डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र के निर्देशानुसार वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एके सिंह राजपूत ने प्रवर्तन दल के साथ बसों के अनाधिकृत संचालन के विरुद्ध 15 एवं 16 जून को एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया और परमिट शर्तों के उल्लंघन के अभियोग में कॉंट्रैक्ट केरिज की 22 बसों की चालान बंद की कार्यवाही की। बसों में निर्धारित सीटिंग क्षमता से अधिक सवारी ले जाने के 2 प्रकरण दिल्ली से बिहार जा रही बसों में मिले जिस पर एमवी ऐक्ट के अंतर्गत कार्यवाही भी की गयी ।
श्री राजपूत ने बताया कि उक्त कार्यवाही नेशनल हाइवे पर जोया से बृजघाट तक ,चाँदपुर-गजरौला, हसनपुर -गजरौला मार्ग पर की गयी और इससे विभाग को 3 लाख से अधिक की धनराशि जुर्माने के रूप में प्राप्त होगी।
शासन के निर्देश पर एक जून से प्रदेश भर में स्टेज तथा कॉंट्रैक्ट केरिज की बसों के संचालन को उनकी निर्धारित सीटिंग क्षमता के अनुसार प्रारम्भ करने की अनुमति दे दी गयी है । हालाँकि जनपद अमरोहा में बसों का संचालन थोड़ा देर से लगभग एक हफ्ते बाद से ही प्रारंभ हो सका ।