डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
प्रथम विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 के अन्र्तगत 26 जून को पाॅचवें जिला सड़क सुरक्षा समिति जनपद अमरोहा के तत्वावधान में वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन एवं सचिव जिला सड़क सुरक्षा समिति जनपद एकेसिंह राजपूत के निर्देशन में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कोविट-19 की परिस्थितियों में किस प्रकार बसांे का सावधानी पूर्वक संचालन करना हैं इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।
कोरोना के बीच सुरक्षित डयूटी
चालकों/परिचालकांे को संबोधित करते हुए श्री राजपूत ने कहा कि कोविट-19 में बसो का संचालन एक अग्नि परीक्षा के समान है जिसमें हमें अपनी डयूटी के साथ साथ कोरोना वायरस से लड़ाई भी लड़नी है जिसमें हमें स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार के दायित्वो का भी पूरा करना हैं।
चालकों का योगदान सराहनीय
इस मौके पर जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज आरके जौहरी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच जो चालक परिचालक अपने दायित्वो का निर्वाहन कर रहे हैं वह किसी कुशल योद्धा से कम नहीं हैं लाॅकडाउन में प्रवासी मजदूरो को उनके घर तक पहुंचाने में आप लोगांे का योगदान सराहनीय हैं।
बसों के सेनेटाइजेशन को परखा
सड़क सुरक्षा अभियान एवं पर्यावरण संरक्षण हेतू शासन के निर्देशानुसार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी तकनीकि प्रशासन शिव शंकर सिंह के निर्देशन में सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक वैभव सोती एवं यातायात प्रभारी सुरेन्द्र सिंह अत्री द्वारा रोडवेज बसांे का रख रखाव एवं कोविट-19 के अन्र्तगत बसों को सेनाटाइज किये जाने की व्यवस्था एवं यात्रीयों की सुरक्षा के लिये किये गये प्रबन्धन का संयुक्त रुप से निरीक्षण किया गया।
इस मौके पर मौजूद रहे
रोडवेज डिपो पर कार्यक्रम में डिपो इन्चार्ज भरत सिंह, वरिष्ठ लिपिक नाजीर हुसैन, नवीन गुप्ता, वरिष्ठ लेखाकार, वेदपाल सिंह समयपाल परिवहन विभाग प्रवर्तन दल के आरक्षी सुरेन्द्र सिंह, राजेश यादव, मोहम्मद सलीम, रोहित कुमार राजपूत, तुलसी वर्मा, तथा यातायात पुलिस से आरक्षी राकेश कुमार, विकास मलिक, संजय गौतम एवं होमगार्डस महावीर सिंह, बलराम सिंह, नैपाल सिंह, महेश चन्द, देवेन्द्र सिंह व विभिन्न चालक परिचालक आदि उपस्थित रहे।
27 को डीएम करेंगे समीक्षा
सड़क सुरक्षा अभियान की समीक्षा हेतू एक बैठक 27 जून 2020 को दोपहर 12 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी उमेश मिश्र की अध्यक्षता में होगी।