डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने 108 आपात कालीन सेवा में लगी सभी एम्बुलेन्स की प्रति दिन माॅनिटरिंग कर घटना स्थल पर पहुंचने का रेस्पाॅस टाइम सुधारने के आदेश दिए।
सड़क दुर्घटनाओं में 10 प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य
27 जून को जिला सड़क सुरक्षा समिति की एक बैठक अध्यक्ष/जिलाधिकारी उमेश मिश्र की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें सबसे पहले वरिष्ठ एआटीओ प्रवर्तन और जिला सड़क सुरक्षा समिति के सचिव एके सिंह राजपूत ने पिछली बैठक की कार्यावाही पढ़ कर सुनाई तथा सदन को ब्लैकस्पाट में सुधारात्मक हुई कार्यावाही से अवगत कराया। श्री राजपूत ने अवगत कराया कि मुख्यमन्त्री की अध्यक्षता में राज्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार राज्य के सभी जिलो को सड़क दुर्घटनाओं में 10 प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य प्रदान किया गया हैं।
सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि चिंता का विषय
उक्त के संदर्भ में डीएम ने कहा कि गत वर्ष भी सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतू जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था उक्त लक्ष्य को प्राप्त करने में अमरोहा जनपद ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया था जो कि जिला सड़क सुरक्षा समिति के सम्मानित सदस्यों की लगन एवं अपनी अपनी जिम्मेदारियों का ठीक से निर्वाहन करने का परिणाम था। परन्तु अब कुछ समय से पुनः सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई हैं जो कि चिन्ता का विषय हैं।
एसपी ने डायवर्जन पर असंतोष जताया
पुलिस अधीक्षक डाॅ. राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहें निर्माण कार्य के लिये बनाये गये कटों एवं डायवर्जन पर असंतोष व्यक्त किया तथा परियोजना अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग को आदेशित किया। नेशनल हाईवे पर पड़ने वाले पुलिस थानांे में समन्वय स्थापित कर पूरे रोड की पेट्रोलिंग कर ले तथा जहाॅ जहाॅ सड़क दुर्घटनायें हुई हैं उनके कारणो को खोज उन स्थानों पर सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित कर उसकी रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करंे।
समय से चिकित्सा न मिलने के कारण होती मौत
बैठक में समिति के गैर सरकारी सदस्य अनिल कुमार जग्गा ने सदन को ज्ञात कराया कि सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर वृद्धि का जो मुख्य कारण हैं वो आपातकालीन सेवाओं में लगी 108 एम्बूलेन्स का रिस्पान्स टाइम खराब होना हैं। लाॅकडाउन से पूर्व सड़क दुर्घटना घटित होने पर घायल व्यक्ति को सात से दस मिनट के भीतर एम्बुलेंस प्राप्त हो जाती थी परन्तु अब बीस से तीस मिनट में एम्बुलेन्स प्राप्त हो रही हैं। समय से चिकित्सा सहायता प्राप्त ना होने के कारण घायल व्यक्ति सड़क पर दम तोड़ देता हैं जो कि काफी दुखःद है।
एम्बुलेन्स की प्रति दिन माॅनिटरिंग करें
उक्त पर डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मेघ सिंह को 108 एम्बुलेन्स की माॅनिटरिंग हेतू आदेशित कि तथा कहा कि 108 आपात कालीन सेवा में लगी सभी एम्बुलेन्स की प्रति दिन माॅनिटरिंग कर घटना स्थल पर पहुंचने का रेस्पाॅस टाइम सुधारा जाये तथा पूरा विवरण अगली बैठक में घटना की सूचना प्राप्त होने का समय तथा घटना स्थल पर पहुंचने का समय सहित प्रस्तुत करे।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन शिवशंकर सिंह ने जनपद की सड़कों पर स्पीड लिमिट निर्धारित किए जाने की जानकारी दी जिस पर जिलाधिकारी ने उसका अनुपालन किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में मौजूद रहे
बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम डिपो अमरोहा के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक राजेन्द्र कुमार जौहरी, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, क्षेत्राधिकारी यातायात अजय कुमार, यातायात प्रभारी सुरेन्द्र सिंह अत्री, स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि ओमवीर लोक निर्माण के सहायक अभियन्ता हेमन्त प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।