डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
डीएम उमेश मिश्र ने आदेश दिए हैं कि बुखार, खांसी व जुकाम के मरीजों की पहचान कर उन्हें कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया जाएं।
निगरानी समितियांे की सक्रियता पर बल
26 जून को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी उमेश मिश्र की अध्यक्षता में कोविड-19(कोराना वायरस) से सम्बन्धित बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर व नगर पंचायत स्तर पर जो निगरानी समितियों गठित की गई हैं उन्हें सक्रिय किया जाये। कोई भी व्यक्ति जो बुखार, खांसी, जुकाम से पीड़ित है उनका चिन्हांकन कर कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाये।
प्रवासियों को रोजगार दें
जिलाधिकारी ने कहा कि सूबे की सरकार की बहुत ही महत्वांकाक्षी योजना है प्रवासियों को रोजगार दिया जाये, इसके लिये जिन विभागों में किसी भी प्रकार की लाभार्थी परक योजना संचालित हैं उसके अन्तर्गत प्रवासियों को लाभ दिया जाये और जिला स्तर पर गठित प्रवासी सेल के माध्यम से उन्हें वित्त उपलब्ध कराया जायें।
सफाई पर विशेष ध्यान दें
उन्होनें कहा कि सरकार का यह मानना है कि कोविड-19 को बढ़ावा देने के लिये गन्दगी का विशेष प्रभाव है इसलिये प्रत्येक ग्राम पंचातयों व नगर के प्रत्येक वार्डो में प्रतिदिन साफ-सफाई, सेनिटाईजर का छिड़काव, फाॅगिंग, जल भराव वाले स्थलों, नालियों में चूना व अन्य कीटनाशक दवाओं को नियमित छिड़काव करायें, डोर-टू-डोर कूड़े का कलेक्शन किया जाये, कूड़ा इधर-उधर न फेंका जाये, उसे चिन्हित स्थान व कूड़ेदान में डाला जाये।
कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये
जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये, इसके लिये ग्राम पंचायत स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी एवं नगरों में अधिशासी अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी , इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाये। उन्होनें कहा कि कोविड-19 के साथ-साथ जनपद में जो भी निर्माण कार्य हो रहें हैं संबंधित अधिकारी उसका निरीक्षण मौके पर जाकर करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।