डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन ताडॉ ने 18 जून को डायट बुढ़नपुर में बनाई गई कोरोना वायरस के दृष्टिगत अस्थाई जेल का निरीक्षण किया। डीएम ने कैदियों से उनकी मिल रही सुविधाओं का हाल जाना।
कैदियों संग अच्छा व्यवहार किया जाए
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में लगाए गए जिला क्रीड़ा अधिकारी से कैदियों के भोजन पानी शौचालय रहन सहन उनके साथ किये जा रहे व्यवहार के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी कैदी के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए उसके साथ पूरी संजीदगी से पेश आया जाय व आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाए।
अस्थाई जेल में 101 बंदी
मजिस्ट्रेट ने बताया कि अस्थाई जेल में वर्तमान में 101 बंदी हैं अभी तक यहां से 43 बंदी रिहा हो चुके हैं और 55 बड़े जेल के लिए स्थानांतरित किए जा चुके हैं और 7 ऐसे हैं जिन्हें हॉस्पिटल में रखा गया उन्होंने कहा कि यहां पर 15 दिन तक रखा जाता है इसके बाद टेस्ट करवाकर बड़ी जेल भेज दिया जाता है अभी तक कोई भी कैदी पॉजिटिव नहीं पाया गया है। जिला अधिकारी ने कहा कि कैदियों के साथ किसी भी प्रकार का दुव्र्यवहार न किया जाए उनके साथ सहनशीलता और उन्हें आवश्यक सुविधाएं भोजन पानी नाश्ता आदि प्रदान किया जाय। इसमे किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने स्वयं कैदियों से दी जा रही सुविधाओं व कोई किसी प्रकार की दिक्कत के बारे में जानकारी ली जिसमें सन्तोषजनक जवाब मिला।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी निर्देशित करते हुए कहा कि जेल निरीक्षक को पत्र लिखा जाय कि समय समय पर अस्थायी जेल का निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं इस अवसर पर उपजिलाअधिकारी अमरोहा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।