डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
जिला अधिकारी उमेश मिश्र जिले में कचरा और नालों की सफाई से खफा हैं। इसके लिए उन्होंने जिले की सभी नगर पालिकाआंे व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को कड़ा किया और व्यवस्था में सुधार होने तक सभी के वेतन आहरण पर रोक के आदेश दिए। अगर तब भी स्थिति नहीं सुधरती है तो प्रतिकूल प्रविष्टि संग शासन को रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए।
कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक
17 जून को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिशासी अधिकारियों के साथ जनपद की नगर पालिका व नगर पंचायत में सालिडवेस्ट मैनेजमेंट डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन गीला और सूखा कचरा अलग अलग प्रबंधन नाला सफाई सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षात्मक आवश्यक बैठक बुलाई। इसमें जिलाधिकारी ने नाराजगी के साथ कड़ी फटकार लगाते हुए सभी अधिशासी अधिकारियों से कहा कि बार-बार एक ही बात को दोहराया जाता है लेकिन कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है।
सभी ईओ पर सख्त कार्रवाई
डीएम ने अपर जिला अधिकारी गुलाबचंद को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिशासी अधिकारियों को नोटिस दिया जाए और सभी का वेतन रोक दिया जाए यदि इसमें भी स्थित सही नहीं होती है तो प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ शासन को पत्र लिखा जाए कहने के बावजूद भी कोई भी प्रभाव नहीं पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की ट्रेनिंग शासन के मनसा के अनुरूप हो जो भी उत्तर प्रदेश सरकार व एनजीटी के नियम है उनका शत प्रतिशत अनुपालन किया जाए।
इधर-उधर कूड़ा डालने वालों की खैर नहीं
डीएम ने कहा कि शहर में इधर उधर कूड़ा नहीं दिखना चाहिए कूड़ा चयनित स्थान में ही डाला जाय । डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के प्रबंध किए जाएं यदि कोई भी व्यक्ति जो भी नगर पालिका व एनजीटी के नियमों को उल्लंघन करता है तो उस पर पेनल्टी लगाई जाए और कार्यवाही की जाए।
नाला सफाई का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं
जिलाधिकारी ने कहा कि जब तक सभी नगरपालिका व नागरपंचयतों की स्थिति सही नहीं होती है कोई भी प्रस्ताव पास नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बरसात का समय आ रहा है और शहर में जलभराव की बहुत ही खराब स्थिति हो सकती हैं इसलिए नाला सफाई का कार्य प्रारंभ किया जाए और सभी को नाला सफाई कार्य पूर्ण करने का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पीओ डूडा सहित नगर पालिका व नगर पंचायतो के अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे ।