डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अमरोहा के कार्यालय पर 22 जून को शासनादेश पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन एके सिंह राजपूत के निर्देशन में प्रथम विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 का शुभारम्भ किया गया।
उक्त सड़क सुरक्षा सप्ताह 22 जून से 28 जून 2020 तक संचालित होगा। सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के समस्त कार्यक्रम कोविद-19 के दिशानिर्देशानुसार सम्पन्न किये जायेगे। जिसमें सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए प्रचार सामग्री के माध्यम से आमजन में जागरूकता पैदा करने के लिये बैनर पोस्टर आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जायेगा। इसी क्रम में आज कार्यालय में आने वाले विभिन्न वाहन चालको एवं आवेदको को सड़क सुरक्षा जागरूकता संदेश हेतू हैंडबिल वितरित किये गये। तथा वाहन संचालन के समय करोना वायरस से बचाव हेतू शासन की गाइड लाइन से अवगत कराया गया।
वाहनांे की गति निर्धारित की
शासन के निर्देशानुसार जनपद में सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने के उद्देश्य एवं नागरिको की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन शिव शंकर सिंह द्वारा जनपद के विभिन्न प्रमुख मार्गो पर संचालित वाहनो की गति पर नियन्त्रण लगाने हेतू अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए अधिसूचना जारी कर जनपद में संचालित वाहनांे की गति निर्धारित कर दी। जिसमें अलग अलग वाहनो की श्रेणी के अनुसार गति सीमा निर्धारित की गई हैं गति सीमा का उल्घन्न करने पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्र्तगत भारी जुर्माने का प्रावधान हैं जिसमें वाहन चालक का ड्राईविंग लाईसेंस 6 माह अथवा अधिक के लिये निलम्बित किया जा सकता हैं।