डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
मण्डलायुक्त मुरादाबाद मण्डल वीरेंद्र कुमार सिंह ने प्रवासियों को रोजगार योजनाओं से लाभांवित करने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी सरकार की मंशा है और विभाग का लक्ष्य है उसे समय से पूर्ण कर लिया जाये। जनकल्याणकारी योजनाओं में कोई भी लेट-लतीफी नहीं होनी चाहिए।
कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक
16 जून को आयुक्त की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में समीक्षा बैठक हुई। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने प्रत्येक विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई। आयुक्त ने कहा कि लाॅक डाउन के कारण केन्द्र व प्रदेश सरकार की जो भी विकासपरक योजनाऐं हैं, उनको गति दी जाये। उन्होंने विकास खण्ड गजरौला, धनौरा व गंगेश्वरी के लैण्ड लाईन सही न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिये।
पात्रांे को मिले योजनाओं का लाभ
मण्डलायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को प्रदान किया जाये और जनपद में संचालित निर्माणधीन कार्यों की समीक्षा अफसर मौके पर जाकर करें। आयुक्त ने गेहू क्रय केन्द्र, गन्ना भुगतान, राशन वितरण, आयुष्मान कार्ड, शौचायल निर्माण स्थिति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, फसल बीमा योजना, सिंचाई, नलकूप, स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
टीकाकरण में तेजी लाएं
आयुक्त ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सीएचसी व पीएचसी में आपातकालीन सेवायें प्रारम्भ की जाये। कोविड-19 के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दें और जरूरत हो तो पुनः कराएं। सभी शासकीय व अशासकीय अस्पतालों में आपातकालीन सेवायें प्रारम्भ की जाये। आशाओं का भुगतान 48 प्रतिशत होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शत-प्रतिशत भुगतान करने के निर्देश दिये और उन्होने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह से सक्रिय किया जाये। टीकाकरण का कार्य जनपद में पीछे है, उसे समय से पूरा कर लिया जाये।
रोजगार के लिए वित्तीय सुविधा दें
आयुक्त ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि गर्मी का समय है, पशुओं को पेयजल से सम्बंधित कोई समस्या नही होनी चाहिए। श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी पंजीकृत श्रमिक हैं और जिनका खाता नहीं खुला है, उनका सर्वे कराकर उन्हे सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाये। श्रमिको के शादी अनुदान के कितने प्रकरण लम्बित हैं इसका जवाब नही मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि प्रवासी श्रमिकों की स्किल मैपिंग करायी जाये। प्रवासी श्रमिकों को जाॅब कार्ड दिया जाये। प्रबंधक लीड बैंक को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति स्वरोजगार करना चाहता है उसे वित्तीय सुविधा उपलब्ध करायी जाये।
निष्क्रिय औद्योगिक इकाईयों को सक्रिय करें
उपायुक्त उद्योग को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी औद्योगिक इकाईयां क्रियाशील नहीं हैं, उन्हे क्रियाशील किया जाये और निवेश पोर्टल में आई शिकायतों का निस्तारण समय से कर दिया जाये। डिप्टी आरएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि कृषकों को भुगतान समय से कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान योजना का भुगतान सरकार की प्राथमिकता है,जिन किसानों का डाटा सही नही है, उसका सर्वे कराकर समय से भुगतान कर दिया जाये। जितने हैण्डपम्प रिबोर करने को अवशेष हैं, उन्हे रिबोर कर दिया जाये और सभी हैण्डपम्पों के पास शोखपिट बनवाया जाये और गंगा के किनारें के ग्रामों स्वच्छता के कार्यक्रम लागू किये जायें।
योजनाओं का लक्ष्य समय से पूरा कराएंगेः डीएम
इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने आयुक्त को आश्वासन दिया कि जनपद में सरकार की मंशा के अनुरूप और जो लक्ष्य विभाग द्वारा दिया गया है उसे समय से पूरा किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी , जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।