डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से भारत चीन सीमा विवाद में शहीद हुए वीर सैनिकों को 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। सभी देशवासियों को चाइनीस सामान का उपयोग न करने का संकल्प लेने का आवाहन किया।
स्वदेशी सामान अपनाने का आह्वाऩ
उसके बाद बाय काट चाइनीस प्रोडक्ट और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग मुर्दाबाद तथा शहीद वीर सपूत अमर रहे नारे लगाए। इस अवसर पर बजरंग दल के जिला संयोजक जय सिंह ठाकुर ने कहा की एक और हम चीनी सामान खरीद कर चीन की आर्थिक मदद कर रहे हैं और चीन उसी पैसे से हथियार खरीद कर हमारे सैनिकों की हत्या कर रहा है ।उन्होंने कहा कि हम भारत में निर्मित सामान का ही उपयोग करेंगे भले ही वह सामान महंगा हो। चीन एक धोखेबाज देश है जिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता उसी प्रकार चीन में बने सामान भी भरोसे के लायक नहीं है लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी हम सस्ता चीनी सामान खरीद कर लाते हैं वह बार-बार खराब होता है और हम यदि कोई भारतीय उत्पाद खरीदते हैं तो वह कभी खराब नहीं होता और भारतीय उत्पाद खरीदने से देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
चीन का आर्थिक बहिष्कार जरूरी
बजरंगदल के विभाग सयोजक राजेश राणा ने कहा कि चीन को सबक सिखाने के लिए सीमा पर युद्ध के साथ-साथ उसका आर्थिक बहिष्कार भी करना पड़ेगा ।तभी हम चीन को हर मोर्चे पर परास्त कर सकते हैं भारत की सेना विश्व में सर्वोत्तम सेना है। हमें अपने सैनिकों पर गर्व है और हमारे देश के वीर जवान अपनी जान की चिंता न करते हुए अपने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हैं । ऐसे सैनिकों को विश्व हिंदू परिषद शत-शत नमन करता है और पूरा राष्ट्र ऐसे वीर सैनिकों का ऋणी रहेगा।
इस अवसर पर लवकेश यादव वीरेंद्र सारस्तवत, शुभम चैधरी ,राजेश राणा संतोष कुमार पवन सैनी प्रभात गोले कमल सैनी रवि कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।