डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
एससीईआरटी लखनऊ (उ.प्र.) की सहायक शिक्षा निदेशक श्रीमती दीपा ने अमरोहा जनपद के स्व-प्रेरित शिक्षकों के 10 दिवसीय ऑनलाइन वेबीनार के समापन पर शिक्षकों से रूबरू होते हुए लीडरशिप के गुर सिखाते हुए कहा कि सही मायने में एक शिक्षक ही सच्चा नेता होता है जो अपने विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास करता है। उन्होंने सभी शिक्षकों विशेष कर डिस्ट्रिक्ट एडमिन हेमा तिवारी और को-एडमिन कंचन मलासी की इस आयोजन के लिए तारीफ की।
यूपी में 20 हजार 177 शिक्षकों ने वेबीनार मंें शिरकत की
EDULEADER UP और SIETलखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. सर्वेष्ट मिश्रा( नेशनल अवॉर्डी शिक्षक, बस्ती,यू .पी) की पहल के अनुसार यू .पी के सभी जिलों में विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे लीडरशिप, लर्निंग एसेसमेंट आदि के अंतर्गत ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अब तक 20 हजार 177 शिक्षक ऑनलाइन वेबीनार द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।
टीचर्स को प्रमाणपत्रांे का वितरण
इसी क्रम में अमरोहा जनपद में भी डायट प्राचार्य मुनेश कुमार और बीएसए गौतम प्रसाद के मार्गदर्शन में अमरोहा जनपद की एडमिन व एसआरजी हेमा तिवारी व कंचन मलासी ( सहायक अध्यापिका) ने लीडरशिप की 10 दिवसीय वेबीनार का सफल आयोजन किया। जिसके समापन पर आज सभी शिक्षकों को एक ऑनलाइन परीक्षा के उपरांत सर्टिफिकेट वितरित किये गए। सभी ने बहुत अच्छे अंको से परीक्षा पास कर प्रणाम पत्र प्राप्त किये।
इस 10 दिवसीय वेबीनार में विभिन्न जनपदों के SRG व विषय विशेषज्ञों ने बहुत ही ज्ञानवर्धक बिंदुओं पर एक समयसारणी व क्रम के अनुसार लीडरशिप व रोल, ब्लूम टैक्सनॉमी,जोहैरी विंडो,नवाचार शिक्षा,टीम बिल्डिंग,इनोवेटिव अप्रोच,स्टेकहोल्डर व माई स्कूल विजन आदि विषयों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए सभी शिक्षकों को लाभान्वित किया।
10 दिवसीय इस वेबीनार में BEO जोया, धनौरा, हसनपुर,बरेली, बुलंदशहर,बेसिक शिक्षा अमरोहा के समस्त DC’s ,SRG’s व एसोसिएट प्रोफेसर नोएडा व एसोसिएट प्रोफेसर जे एस हिन्दू कालेज अमरोहा से विभिन्न अतिथि गण उपस्थित रहे। जिन्होंने इस सफलतम वेबिनार की अद्वितीय प्रशंसा करते हुए इस सफल आयोजन की बधाई दी और कहा कि वह दिन दूर नहीं जब हमारा प्रदेश प्रेरक प्रदेश होगा। शिक्षकों को डायट प्राचार्य मुनेश कुमार का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
डीसी मदनपाल ने बढ़ाया मनोबल
वेबीनार में अपने प्रेरक उद्बोधन और ऊर्जावान उपस्थिति से डीसी प्रशिक्षण मदनपाल ने वेबिनार के प्रारम्भ से अन्त तक अपने सानिध्य से शिक्षकों का मनोबल बढ़ाया। अन्त में SRG की कोर टीम जो कि एसआरजी हेमा तिवारी के मार्गदर्शन पर कार्य कर रही थी जिसमें कंचन मलासी ,आशा कमल, नरेश कुमार ,उषा सैनी, मीनाक्षी वर्मा, रमा रस्तोगी ,नीतू सिंह, अनुराधा, संगीता आर्य एवं अल्पना यादव शामिल थे। उनका हेमा तिवारी ने आभार व्यक्त किया और वेबीनार के सफल आयोजन हेतु बहुत-बहुत बधाई दी।