डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा परिषद की होनहार शिक्षिका डाॅ. नेहा इकबाल को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से डायट मुरादाबाद में प्रवक्ता पद पर तैनाती मिलने से उनके परिवार में खुशी का माहौल है।
अमरोहा के मोहल्ला चिल्ला निवासी इसी वर्ष उच्च प्राथमिक विद्यालय असगरीपुर से सेवानिवृत्त शिक्षिका ताहिरा कमाल की होनहार बेटी डाॅ. नेहा इकबाल शुरू से ही मेधावी रही हैं। नेहा ने एमए उर्दू से करने के बाद बीएड किया। यूपीटेट और सीटेट पास किया। नेट जेआरएफ की परीक्षा पास करने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से जौन एलिया की शायरी का तन्कीदी जायजा विषय पर पीएचडी की। नेहा ने बताया कि उनकी पुस्तक जौन एलिया-हयात और शायरी भारत संग पाकिस्तान में भी प्रकाशित हुई है।
उन्होंने बताया कि उनकी पुस्तक जौन होना कोई मजाक नहीं प्रकाशाधीन है। उनकी बड़ी बहन अरसला इकबाल भी शिक्षिका और भाई आसिम इकबाल व्यापार से जुड़े हंै। इन दिनों नेहा प्राथमिक विद्यालय मुरादनगर ब्लाक जोया में शिक्षिका के पद पर सेवारत हैं। अभी उन्होंने डायट मुरादाबाद में ज्वाइन नहीं किया है।