डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
अपर उप जिलाधिकारी मांगेराम चैहान जी ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित प्रवासी से आवासीय सिंगल विंडो रोजगार सेल में स्वःरोजगार के लिए संपर्क किये गये, प्रवासी मजदूर व अन्य लोगों को विभिन्न विभाग द्वारा संचालित अनेक योजनाएं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटी कला टूल्स किट वितरण योजना, मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार, योजना श्रम विश्वकर्मा योजना, वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट योजना सहित अन्य योजनाओं के लिए 80 लोगों को 01 करोड़ 4 लाख रुपये के ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरित किया गया।
रोजगार को 236 प्रवासियांे ने किया संपर्कः मांगेराम
अपर उप जिलाधिकारी मांगेराम चैहान ने बताया कि प्रवासी से आवासीय सिंगल बिन्डो रोजगार सेल में अभी तक 236 लोगों द्वारा सम्पर्क किया जा चुका है, जिसमें ग्रामोद्योग/टूल किट से सम्बन्धित प्रकरण 47, जिला उद्योग/टूल किट से संबंधित प्रकरण 16, समाज कल्याण/टूल किट से सम्बन्धित प्रकरण 36, बैंक से सम्बन्धित प्रकरण 96, स्किल मैपिंग के लिये भेज गये प्रकरण 41 मिल चुके है। अपर उप जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो बेरोजगार हैं और स्वरोजगार करना चाहते हैं वे आयें और सरकार द्वारा संचालित इन योजनाओं को लाभ प्राप्त करने के लिये रोजगार सेल से वित्त लेकर स्वरोजगार प्रारम्भ करें।
इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, प्रबंधक, जिला अग्रणी सिंडिकेट बैंक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।