डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने प्रवासी श्रमिकों को प्रवासी से आवासी बनाने हेतु कलेक्ट्रेट में गठित रोजगार सेल/एकल विंडो रोजगार सेल का निरीक्षण करने के बाद बैंक प्रबंधकों को चेताया कि प्रवासी श्रमिकांे को तत्काल ऋण उपलब्ध कराया जाएं।
डीएम ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी उमेश उमेश द्वारा कोविद 19 के परिप्रेक्ष्य में बाहरी प्रदेशों से आये प्रवासी श्रमिकों को प्रवासी से आवासी बनाने हेतु कलेक्ट्रेट अमरोहा कक्ष संख्या 04 जो शासन द्वारा संचालित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं में लाभांवित करने हेतु जिला स्तर पर गठित रोजगार सेल/एकल विंडो रोजगार सेल का जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार किया जाए
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों जैसे उद्योग केंद्र समाज कल्याण जिला खादी ग्रामोद्योग जिला नगरी विकास अभिकरण मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जिला मत्स्य अधिकारी विभिन्न बैंक जैसे केनरा बैंक पंजाब नेशनल स्टेट बैंक प्रथमा बैंक आदि के उपस्थित प्रतिनिधियों से मुख्य बिंदु पर जानकारी लेकर आवश्यक संदेश देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को परेशान न किया जाए और उसके साथ सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार किया जाए।
श्रमिकों को बार-बार दौड़ाया न जाय
उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को तत्काल ऋण स्वीकृत किया जाए उन्हें बार-बार दौड़ाया न जाय जो भी विभागीय प्रक्रिया हो उसे मौके पर ही पूर्ण कर ली जाए। जिस कार्य के लिये ऋण दिया जाय उसका मौके पर जाकर निरीक्षण भी किया जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी लाभार्थी को बैंकिंग सुविधा से वंचित ना किया जाए। जिलाधिकारी ने भी सभी जनपद के प्रवासी मजदूरों जो वित्त लेकर स्व रोजगार करना चाहते हैं अनुरोध किया है कि वह आए और सरकार द्वारा संचालित इस योजना का लाभ लें उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के विषय में किसी भी व्यक्ति को बाहर से खसरा खतौनी के लिए दौड़ना नहीं पड़ेगा यहीं से प्रोवाइड किया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी गुलाब चंद व जिला अग्रणी प्रबंधक सिंडिकेट बैंक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।