डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ, जनपद अमरोहा का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष डॉ. जीपी सिंह के नेतृत्व में 5 जून को शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार से मिला और शिक्षकों/प्रधानाचार्यो की समस्याओं संबंधी एक ज्ञापन उन्हें दिया।
शिक्षकों के सात प्रकरणांे के निस्तारण का मुद्दा
जिलाध्यक्ष डॉ. जीपी सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन में आफिस बन्द थे, जिस कारण शिक्षकों/प्रधानाचार्यो की समस्याएं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर लम्बित हो गईं थीं, जिससे शिक्षकों को परेशानी हो रही थी, जिनके निस्तारण के लिए आज जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार को 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिनमें एडब्ल्यू0 फैज ए आम इण्टर कॉलेज, तुर्की इण्टर कॉलेज पलोला के कार्यवाहक प्रधानाचार्यो के हस्ताक्षर प्रमाणित करने के प्रकरण, सुधीर कुमार गुप्ता, प्रवक्ता जेएस हिन्दू इण्टर कॉलेज अमरोहा का चयन वेतन मान, विद्यालयों में कार्यरत शिक्षको एवं प्रधानाचार्यो के अवशेषों के भुगतान, जिनकी अनुमन्यता प्राप्त हो गई है, शीघ्र भुगतान कराने, तथा भुगतान किए गए शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने, 31 मार्च 2020 में सेवा निवृत्त हुए शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यो के पेंशन एवं जीपीएफ प्रकरणों की अधतन स्थिति, रामकिशन प्रवक्ता केपी इण्टर कॉलेज शादपुर की मृत्यु उपरान्त मृतक आश्रित की नियुक्ति और उनकी पारिवारिक पेंशन तथा जीपीएफ भुगतान के प्रकरण, अथिति विषय विशेषज्ञों का माह अप्रैल 2020 से अद्यतन भुगतान संबंधी प्रकरण तथा शर्मा देवी इण्टर कॉलेज व श्री रामचन्द्र खत्री कउमावि की कार्यवाहक प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा वर्मा तथा श्रीमती शशि बाला के प्रधानाचार्य पद के वेतनमान लगने सम्बन्धी प्रकरण थे।
जिविनि ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
जिला मंत्री अतुल कुमार शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही इन सभी शिक्षकों और प्रधानाचार्यो के प्रकरण निस्तारित किये जायें। वार्ता के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे
प्रतिनिधिमंडल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रमुख पदाधिकारी उपाध्यक्ष दानिश हबीब खान, उपाध्यक्ष आसिम अब्बासी, तहसील मंत्री महेश चंद्र शर्मा, तेज सिंह, जॉन रिजवी उपस्थित रहे।