डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए समर्पित जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा और साहेबेमन्सूर एजूकेशन सोश्ल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष/जनता मोटर ड्राईविंग ट्रेनिंग स्कूल के प्रबन्धक मुर्सेलीन मन्सूरी के अमरोहा जनपद के प्रवासी नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये निशुल्क मोटर ड्राईविंग का प्रशिक्षण के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।
10 लाख कुशल मोटर वाहन चालकों की कमी
6 जून को जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा और साहेबेमन्सूर एजूकेशन सोश्ल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष/जनता मोटर ड्राईविंग ट्रेनिंग स्कूल के प्रबन्धक मुर्सेलीन मन्सूरी ने डीएम उमेश मिश्र से भेंट कर कोविट-19 के कारण बरोजगार हुए प्रवासी नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने हेतू एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया। जिसमें जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा ने बताया कि भारत में लगभग 10 लाख कुशल मोटर वाहन चालकों की कमी हैं। कोविट-19 के कारण से बनी परिस्थतियों को आत्मनिर्भर भारत के रुप में परिवर्तित करने के लिये मुख्यमंत्री के आह्वान एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में प्रवासियों को निशुल्क कुशल मोटर वाहन चालक के रुप प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने हेतू मांग की गई। उक्त निशुल्क प्रशिक्षण देने का कार्य साहेबेमन्सूर एजूकेशन सोश्ल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित जनता मोटर ड्राईविंग ट्रेनिंग स्कूल के द्वारा किया जायेगा। जिससे प्रवासी नागरिक वाहन संचालन कर अपने एवं अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेगें।
31 दिसंबर 2020 तक चलेगा प्रशिक्षण
जिसके लिये प्रवासी नागरिकांे को जिलाधिकारी कार्यालय में गठित रोजगार पंजीयन अनुभाग में पंजीयन कराना होगा। हर माह पंद्रह नागरिक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे उक्त कार्याक्रम 31 दिसंबर 2020 तक संचालित रहेंगा। तथा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अमरोहा के निर्देशन में प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण होगा।
एआरटीओ बनाएंगे कार्ययोजना
इस प्रस्ताव को जिलाधिकारी स्वीकृत किया। जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा और साहेबेमन्सूर एजूकेशन सोश्ल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष/जनता मोटर ड्राईविंग ट्रेनिंग स्कूल के प्रबन्धक मुर्सेलीन मन्सूरी एवं का आभार व्यक्त किया। साथ ही सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन को शीघ्र ही कार्ययोजना बना प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया।