डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कहा कि जिले में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण अभियान संचालित होना है। उन्होंने कहा कि जनपद में वन विभाग का लक्ष्य 12,73,900 पौधे हैं व अन्य विभाग को जो लक्ष्य दिया गया है वह 13,72,830 पौधे हैं सभी विभाग अपने लक्ष्य को समय से पूरा करें। पौधारोपण करने के साथ-साथ उनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी लेनी होगी।
जिला पर्यावरण समिति की बैठक
4 जून को डीएम की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति अमरोहा की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को आवंटित वृक्षारोपण के लक्ष्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल का समय है वर्षा काल में पौधे का विकास समुचित हो जाता है। उन्होंने कहा कि केवल वृक्ष लगा देने से ही नाम नहीं होता है उसकी देखरेख भी की जाए उन्होंने कहा कि जो भी लक्ष्य विभाग को आवंटित किया जा रहा है वह सूख न जाये व पशुओं द्वारा चर न जाए जो पौधा लगाया जाये व तैयार भी होना चाहिए समय समय पर मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाये।
सुरक्षा की लिखित जिम्मेदारी तय करें
उन्होंने कहा कि जो स्थल रोपण हेतु चयनित करें उस की चैहद्दी भी की जाएगी ने कहा कि जिन विभागों द्वारा जिन प्रजातियों की का रोपण किया जाएगा उसकी सूचना वन विभाग को उपलब्ध करा दें। साथ ही साथ वृक्षारोपण हेतु चयनित स्थलों पर रोपण होने के उपरांत उसकी देखरेख व सुरक्षा हेतु लिखित रूप से अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी निर्धारित कर उसकी सूचना जिला वृक्षारोपण समिति को उपलब्ध कराई जाए ।
कचरा प्रबंधन अधिनियम के पालन को सचेत किया
उन्होंने कहा कि इन सभी निर्देशो का समय अंतर्गत कड़ाई से अनुपालन किया जाए जिलाधिकारी ने कचरा प्रबंधन अधिनियम 2016 के अनुपालन के संबंध में नगरीय निकायों से अपेक्षित कार्यवाही की स्थिति पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि समस्त स्थानीय निकाय अपशिष्ट के निस्तारण के जनित होने के स्थान से ही सूखा कचरा गीला कचरा व पॉलिथीन का अच्छी तरह से सेगरिग्रेशन सुनिश्चित कराएं तथा ठोस अपशिष्ट के निस्तारण हेतु वांछित भूमि की व्यवस्था के संबंध में समस्त नगरी निकाय अपेक्षित कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करलें ।
बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था करें
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 से संबंधित मरीजों के उपचार में बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की ठोस रणनीति बनाई जाए इधर उधर न फेका जाय उसका निस्तारण नियमतः किया जाय यदि किसी भी स्थिति में बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की गलत सूचना मिलती है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी । इस अवसर पर जिला वन अधिकारी जिला विकास अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे ।