डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
जहां चिलचिलाती धूप में अफसर अपने एसी आफिस से निकले में भी गुरेज करते हैं वहीं लीक से हटकर अमरोहा के जमीनी जिलाधिकारी उमेश मिश्र स्वयं फावड़ा चलाकर जोया की कब्जी झील को पुनर्जीवित करने में जुट गए हैं।
जोया के गांव पूरनपुर की झील का मामला
15 जून को विकास खण्ड जोया थाना डिडौली के ग्राम पंचायत पूरनपुर में पुरानी झील जिस पर कब्जा कर खेती की जा रही थी को पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया। वह अफसरो की फौज के साथ ग्राम पंचायत पूरन पुर पहुँचे और लगभग 300 मजदूर लगाकर झील को पुनर्जीवित कराने का कार्य स्वयं फावड़ा चलाकर कर शुरू किया।
झील का 68 हेक्टेयर क्षेत्र है
डीएम ने अधिशासी अभियंता सिंचाई और पीडब्ल्यूडी को पूरे झील के क्षेत्र को सर्वे करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यह पूरा क्षेत्र लगभग 68 हेक्टेयर है और इसको पूरी तरह से झील के रूप में पुनर्जीवित करना है जो पहले थी उसी रूप में लाना है। जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इसके चारों ओर प्लांटेशन कराया जाए और चारों ओर कटीले तार लगाकर पूरे क्षेत्र पर कब्जा किया जाए जो भी व्यक्ति इस पर कब्जा किया हुआ है उसे एफआईआर करा कर जेल भेजा जाए। ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस प्रकार यह पहले झील थी उसी प्रकार यह झील के रूप में परिवर्तित होना है खेती नहीं होगी सभी लोग मिलकर इसे पुनर्जीवित करने में सहयोग करें।
मजदूरों को काम मिलेगा
जिलाधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन के चलते घरों में कैद मजदूरों के आर्थिक संकट को दूर करने लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मनेरगा के कार्य शुरू किए गए है। इससे झील का पुनर्जीवित भी हो जाएगी और मजदूरों की आर्थिक स्थित भी सुद्रढ़ होगी जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत पूरनपुर फरीद पुर सेवनाली के मजदूरों के द्वारा झील के पुनर्जीवित करने का कार्य प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो अन्य 05 किलोमीटर के क्षेत्र में आने वाले गाँवांे के मजदूरों को काम मे लाया जा सकता है।
हर रोज के कार्यों की फोटोग्राफी होगी
जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि मनरेगा मजदूरों को सात दिन कार्य के बाद आठवें दिन भुगतान प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करायें। इसके अलावा सभी कार्यों का फोटो खीचकर व्हाट्सएप कराये, साथ ही प्रतिदिन कितने मजदूर काम किये कितना काम हुआ सभी कार्यो की वीडियो ग्राफी कराने के निर्देश दिया । उन्होंने निर्देश दिए कि मनरेगा के अंतर्गत इस आपदा के समय मांग के आधार पर नए जॉब कार्ड बनाकर कार्य उपलब्ध कराया जाय ।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला विकास अधिकारी पीडी डीआरडीए मिथलेश कुमार एसडीएम विवेक यादव इंस्पेक्टर डिडौली प्रधान पूरनपुर लेखपाल पूरन पुर क्षेत्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।