डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा जिलाधिकारी उमेश मिश्र प्रवासी मजदूरों को स्वरोजगार की नई पहल शुरू करने की कवायद की। डीएम ने प्रवासी मजदूर स्वरोजगार युक्त करने का कदम उठाया हैं। इसके लिए कलेक्ट्रेट में प्रवासी मजदूर स्वरोजगार सेल गठित होगा।
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक
एक जून को जिलाधिकारी उमेश मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वित्तीय वर्ष 2020- 21 में प्रवासी मजदूरों को स्वरोजगार देने के लिए जनपद अमरोहा के विभिन्न विभाग द्वारा संचालित अनेक योजनाएं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना मुख्यमंत्री माटी कला टूल्स किट वितरण योजना मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना श्रम विश्वकर्मा योजना वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट योजना आदि योजनाओं में प्राप्त लक्ष्य के तहत प्रवासी मजदूरों को विशेष रूप से स्वरोजगार देने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। ताकि प्रवासी मजदूर अपने ही ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे उद्योग स्थापित कर रोजगार के अवसर सृजन कर सकें।
प्रवासी मजदूर स्वरोजगार सेल का गठन होगा
जिलाधिकारी ने प्रवासी मजदूरों को स्वरोजगार देने हेतु एक नई पहल की शुरुआत करते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में एक प्रवासी मजदूर स्वरोजगार सेल का गठन किया जाएगा और उसमें एक जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी की तैनाती की जाएगी जिसका कार्य होगा कि जो भी इच्छुक प्रवासी व्यक्ति कार्य करना चाहता है उसे सभी जानकारी दी जा सके उसका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और सभी दस्तावेज पूरे करने के बाद उसे इस सुविधा को मुहैया कराकर वित्तीय सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी ।
बैंक परेशान न करें वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध कराएं
जिलाधिकारी ने प्रवासी मजदूरों को स्वरोजगार देने हेतु किये जा रहे इस कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए अपर उप जिलाधिकारी मांगेराम चैहान को नोडल अधिकारी बनाया है जो अपर जिलाधिकारी की देखरेख में सभी कार्य करेंगे । जिलाधिकारी ने एलडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई भी प्रवासी मजदूर ऐसे कार्य के लिए वित्त की मांग करता है तो उसे परेशान नहीं करना होगा उसे वित्तीय सुविधा उपलब्ध करानी होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह बैठक का आयोजन किया जाएगा और यह समीक्षा की जाएगी कि कितने प्रवासी मजदूरों को रजिस्ट्रेशन किया गया व कितने प्रवासी मजदूरों को वित्तीय सुविधा उपलब्ध कराई गई इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह भी समीक्षा की जाएगी जिन प्रवासी मजदूरों को वित्तीय सुविधा उपलब्ध कराई गई है जमीनी स्तर पर क्या काम किया जा रहा है।
मजदूर आनलाइन आवेदन कर सकेंगे
जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्दोग बोर्ड द्वारा संचालित वेबसाइट www.upkvib .Com तथा www.upkvic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है व किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 9580503148 तथा 7827252 981 पर जानकारी ले सकते हैं । इस अवसर पर अपर उपजिलाधिकारी मांगेराम चैहान, जिला उद्योग कंेद्र के महाप्रबंधक, जिला ग्रामोद्दोग अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जीएम नाबार्ड, एलडीएम चीफ मैनेजर एसबीआई, चीफ मैनेजर पीएनबी आदि मौजूद रहे।