डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कहा कि स्कूलों में बांटी जाने वाली यूनिफार्म क्रय समिति को उच्च गुणवत्ता का शासनादेश के मानक का कपड़ा क्रय कर महिला समूह एवं सिलाई का कार्य करने वाले प्रवासी मजदूरों से यूनिफॉर्म सिलाई का कार्य कराना है।
कलेक्ट्रेट सभागार मंे जनपदीय शिक्षा समिति
10 जून को जिलाधिकारी उमेश मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मंे जनपदीय समिति, खंड शिक्षा अधिकारियों एवं नोडल शिक्षक, न्याय पंचायत संसाधन केंद्र की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
टीचर्स अपनी गरिमा बरकरार रखेंः डीएम
डीएम ने कहा कि निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की होगी। सिली-सिलाई यूनिफॉर्म क्रय करने का मामला संज्ञान में आया तो कार्यवाही की जाएगी। इसका अनुपालन प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा अनिवार्य रूप से किया जाए। प्रत्येक शिक्षक अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय के लिए अपना सम्पूर्ण योगदान दें। जिससे शिक्षक पद की गरिमा स्थापित हो सके। मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरक विकासखंड एवं प्रेरक जनपद घोषित किया जाना है।
ऑपरेशन कायाकल्प को मिलकर कार्य करेःं सीडीओ
मुख्य विकास अधिकारी प्रह्लाद सिंह ने शिक्षकों एवं प्रधानों का आह्वान किया कि प्रत्येक विद्यालय को मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त करने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प के तहत शिक्षक एवं ग्राम प्रधान मिलकर कार्य करें।
आरोग्य सेतुएवं आयुष कवच डाउनलोड कराएंः जिविनि
जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने बैठक में अपील की कि अपने सर्विस सर्किल एवं सोशल सर्किल के व्यक्तियों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप एवं आयुष कवच एप डाउनलोड कराएं।
विभागीय कार्याें में तत्परता दिखाएंः बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री गौतम प्रसाद ने कहा कि शारदा शारदा कार्यक्रम के तहत हाउसहोल्ड सर्वे के माध्यम से 5 से 14 आयु वर्ग के आउट आफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन एवं नामांकन कर गुगल सर्वे फॉर्म अथवा हार्ड कॉपी में बीआरसी केंद्र पर सूचना जमा करना सुनिश्चित करें। समस्त विद्यालयों का यू डाइस डाटा फीडिंग का कार्य दिनांक 12 जून 2020 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करा लिया जाए। साथ ही मिड डे मील योजना के तहत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को राशन वितरण एवं उनके बैंक खातों में धनराशि हस्तांतरण का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जाए।
बैठक में मौजूद रहे
बैठक में वीरेंद्र सिंह वरिष्ठ कोषाधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, राकेश कुमार गौड, श्रीमती अमरेश, जिला समन्वयक मदन पाल सिंह, मनोज कुमार, प्रशांत कुमार, सतवीर सिंह एवं समस्त नोडल शिक्षक उपस्थित रहे ।