डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा जनपद के ब्लाक जोया के ईएमपीएस अम्हेड़ा की प्रधानाध्यापिका/एसआरजी हेमा तिवारी प्रयागराज और मुरादाबाद के टीचर्स के लिए प्रेरणा बनी। हेमा तिवारी आनलाइन शिक्षण के क्षेत्र मंे नई इबारत लिख रही हैं वही वह साहित्य के क्षेत्र में भी परचम लहरा रही हैं। वह असेसमेंट वेबीनार में प्रयागराज और मुरादाबाद के टीचर्स के लिए प्रेरणा बनीं।
एडुलीडर्स यूपी और एसआईईटी के संयुक्त तत्वावधान में संचालित और एडुलीडर्स प्रयागराज द्वारा आयोजित असेसमेंट वेबीनार के आठवें दिन टूल डेवेलपमेन्ट टॉपिक पर चर्चा करने हेतु जनपद से राज्य स्तरीय प्रमाणपत्र धारक और एसआरजी अमरोहा हेमा तिवारी को अतिथि/विशेषज्ञ के तौर पर वेबिनार में आमंत्रित किया गया।
लगभग 80 से अधिक प्रतिभागियों की टॉपिक पर समझ और बढ़ाते हुए प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर भी हेमा तिवारी ने दिये। साथ ही उन्हें आनलाइन शिक्षण को प्रेरित किया। हेमा तिवारी जी के साथ ही मुरादाबाद से श्री देवेश कुमार चक्रवर्ती भी इस मीटिंग में विशेषज्ञ के रूप में शामिल हुए।
यह वेबिनार बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश कुमार द्विवेदी के आह्वान पर राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सर्वेष्ट मिश्रा,बस्ती और उनकी टीम की प्रेरणा से पूरे प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित की जा रही है।
इसी तरह अन्य बेसिक शिक्षक भी विविध नवाचारों को लेकर अपने स्तर पर वेबिनार आयोजित कर रहे हैं। सबका उद्देश्य शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद और मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ योगी के संयुक्त स्वप्न, 2022 तक उत्तर प्रदेश को प्रेरक प्रदेश बनाना ही है। इसी क्रम में प्रेरणा डॉक्यूमेंट्स के ध्यानाकर्षण मॉड्यूल के भाग 2 लर्निंग आउटकम और आंकलन विषय पर शिक्षकों के प्रश्नों का हल देने के लिए विशेषज्ञ के रूप में मुरादाबाद की वेबिनार में भी हेमा तिवारी ने प्रतिभाग किया। वेबिनार में मण्डलीय संयुक्त महानिदेशक मुरादाबाद मुख्य अतिथि थे।