डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के शिक्षक समाज को जागरूक करने में और संसाधन उपलब्ध कराने में व्यक्तिगत स्तर से भी कार्य कर रहे हैं। इसकी एक बानगी 14 जून को अमरोहा के गांव नाजरपुर खुर्द में दिखलाई दी। यहां प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका मृणालिनी सिंह ने छात्र-छात्राओं को और ग्रामीणों को अपने स्तर से मास्क और सैनिंटाइजर का वितरण किया।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चरम सीमा पर होते हुए भी गांव में आज भी कोई मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग नहीं कर रहा है। जबकि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री तथा जनपद के अधिकारी लोगों को जागरूक करने में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। तथापि गांव में अभी भी पूर्ण जागरूकता नहीं है। ना पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है।
यूनिफार्म संग मास्क वितरण की मांग
मृणालिनी सिंह ने बताया कि उन्होंने अपना दायित्व समझते हुए विद्यार्थियों एवं ग्राम वासियों को मास्क व सैनिटाइजर बांटकर जागरूक किया ताकि कोरोना वायरस से बचा जा सके। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर निवेदन किया कि निःशुल्क यूनिफार्म सिलवाते समय जो अतिरिक्त कपड़ा बच जाता है, उससे छात्रों को मास्क सिलवा कर दिए जा सकते हैं, जिससे अतिरिक्त व्यय भी नहीं होगा और उनको बार-बार धोकर प्रयोग में लाया जा सकता है।
गौरतलब है कि होनहार शिक्षिका मृणालिनी सिंह राज्य माटी आयोग के सदस्य और भाजपा के कद्दावर नेता ओमप्रकाश गोला की सुपुत्री हैं। जो स्कूल में बेहतर शिक्षण व व्यवस्था के साथ-साथ समाजसेवा के कार्य में भी अग्रणी रहती हैं। उन्होंने स्कूल में भी अपने स्तर से कई उल्लेखनीय कार्य कराएं हैं।