डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
हो गई है पीर परबत सी पिघलनी चाहिए। इस हिमालय से भी गंगा निकलनी चाहिए। गजल सम्राट दुष्यंत कुमार की इन पंक्तियांे को नवाचारों को प्रमुखता देने वाले बीएसए गौतम प्रसाद के निर्देशन में अमरोहा की शिक्षिका और एसआरजी हेमा तिवारी शिक्षा की गंगा का बहाकर चरितार्थ कर रही हैं। जिले के शिक्षकों के लिए एक लर्निंग असेसमेंट वेबिनार सफलतापूर्वक आयोजित कर अब उन्होंने दूसरे वेबिनार का शुभारंभ किया है। जिसमें शिक्षकों को नेतृत्व क्षमता के विकास के गुर दिए गए।
कसौटी से गुजरकर उड़ानों के सफर तय होते हैं
दस दिवसीय वेबिनार का शुभारंभ श्रीमती हेमा तिवारी ने विषय विशेषज्ञा श्रीमती नीलम पंकज एवं अतिथि डीसी मदनपाल के स्वागत के साथ किया। सत्र का प्रारम्भ शिक्षिका रमा रस्तोगी ने प्रेरक विचार प्रयासों की कसौटी से गुजरकर उड़ानों के सफर तय होते हैं के साथ किया।
श्रीमती नीलम पंकज ने वेबिनार में लीडरशिप अर्थात् नेतृत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए समझाया कि नेतृत्व दो प्रकार का होता है- 1- नेतृत्व शक्ति या संविधानिक प्रक्रिया द्वारा प्राप्त। 2- नेतृत्व जन कल्याणकारी कार्यों द्वारा निर्मित।
लोगों का जुड़ना ही कुशल नेतृत्व
उन्होंने बताया कि व्यक्ति कल्याणकारी भावना के साथ सभी को साथ लेकर चलता है व विभिन्न सामाजिक अवहेलनाओं, विरोधों, उपहासों को झेलते हुए भी अपने प्रगति पथ पर अपने लक्ष्य की ओर अडिग रूप से अनवरत चलता रहता है वही सच्चा नेतृत्व करने वाला सच्चा नेता होता है। जब लोग हमसे प्रेरित होकर हम से किसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये जुड़ने लगते हैं तब हम एक कुशल नेतृत्व की तरफ बढ रहे होते हैं।
अच्छा शिक्षक वही जो बच्चों का विकास करें
उन्होंने बताया कि एक अच्छा शिक्षक वही है जो अपनी मजबूत कड़ियों को लक्ष्य की ओर बढ़ाता है व कमजोर कड़ियों को प्रेरित कर उचित मार्गदर्शन देते हुए उन्हें भी आगे बढ़ाता है। साथ ही प्रगति सूची के अनुसार बच्चों के विकास हेतु प्रयत्नशील रहता है।
ज्ञान को व्यवहारिक जीवन में उतारेः मदन पाल
डीसी मदनपाल सिंह ने सभी को वेबिनार रूपी यज्ञ में अपनी आहुतियांँ डालने पर बधाई दी व कहा कि शिक्षक इस प्रकार से ज्ञान प्राप्त करके उसे अपने व्यवहारिक जीवन में उतारे। उन्होेंने कहा कि हेमा तिवारी ने शिक्षा के स्तर में एक अविश्वसनीय परिवर्तन का सपना साकार करने हेतु प्रेरित किया जो ऐसे अधिवेशनों द्वारा शीघ्र ही सम्भव होगा।
प्रतिभागियांे ने किए प्रश्नोत्तर
अन्त में सभी प्रतिभागियों मीनाक्षी वर्मा, रमा रस्तोगी, प्रेरणा, प्रियंका, आशा कमल, कंचन, अदिति, नेहा गुप्ता, गिरीश मोहन, पुरूजीत, नीतू, अशिमा, राजेश पाण्डेय, अनिल कुमार, अनुराधा, धर्मपाल आदि ने प्रश्नोत्तर किये। उनकी विभिन्न जिज्ञासाओं व प्रश्नों का भी समाधान बहुत सराहनीय तरीके से किया गया। को-एडमिन शिक्षिका कंचन मलासी रहीं।
वेबिनार के अन्त में कार्यक्रम आयोजक श्रीमती हेमा ने अतिथियों का और प्रतिभागियांे का आभार व्यक्त किया।