डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
विधवा और उसकी बच्चियों को सहारा देने वाला पहले तो महिला का रक्षक बन गया और उसकी शादी कराई। बाद में कहासुनी होने पर उसकी गला घोट कर हत्या कर दी। साथ ही शव की शिनाख्त को छिपाने के लिए उबलों के बिटौरे में रखकर आग के हवाले कर दिया था। हसनुपर पुलिस ने महिला का अधजला शव बरामद किया था और अब आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का पटाक्षेप किया।
16 जून को पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा द्वारा संदिग्ध/वांछित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह एवं क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्रीमती मोनिका यादव के कुशल निर्देशन में थाना हसनपुर पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में पंजीकृत सम्बन्धित घटना का सफल अनावरण करते हुये मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
7 मई की रात को मिली थी लाश
एएसपी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि थाना हसनपुर क्षेत्रार्गन्त ग्राम भैसरौली के जंगल में 7 मई की रात्रि में मुकेश पुत्र बलवन्त सिहं निवासी ग्राम भैसरौली के मेन्था के खेत में बने बिटौरे में एक महिला की अधजली अवस्था में लाश मिली थी । अथक प्रयासों से महिला की शिनाख्त श्रीमती सोनी उर्फ कुसुम पत्नी विनोद निवासी ग्राम सिरसा गुर्जर थाना हसनपुर जिला अमरोहा उम्र 42 वर्ष के रूप में हुयी । विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आये कि विनोद पुत्र रामकुवंर निवासी ग्राम सिरसा गुर्जर थाना हसनपुर से सोनी उर्फ कुसुम की शादी करीब ढाई वर्ष पूर्व इसके रिश्तेदार अजब सिंह पुत्र शीशराम निवासी ग्राम सिकरौली मिलक थाना हसनपुर जिला अमरोहा ने करायी थी ।
विधवा के तीन बच्चे
उन्होंने बताया कि सोनी उर्फ कुसुम विधवा थी जिसके तीन बच्चे थे उसकी शादी करीब 15 वर्ष पहले सोनू पुत्र गोदल निवासी ग्राम बिजनौरा थाना सैदनगली के साथ हुई थी लेकिन सोनू की बीमारी के कारण करीब 3-4 वर्ष पहले मृत्यु होने के बाद सोनी उर्फ कुसुम अपने बच्चों को लेकर अपने परिचित अजब सिंह निवासी ग्राम सिकरौली मिलक थाना हसनपुर जिला अमरोहा के पास आ गई थी । अजब सिहं के दूर के रिश्तेदार विनोद पुत्र रामकुवंर निवासी ग्राम सिरसा गुर्जर थाना हसनपुर जिला अमरोहा की पत्नी की मृत्यु भी करीब 4 वर्ष पहले हो गयी थी । अतः अजब सिंह उपरोक्त ने उक्त दोनांे की सहमति से दोनांे की शादी करा दी । सोनी उर्फ कुसुम की दो बेटियां 5 और 4 वर्ष अजब सिंह के पास रह गयी । सोनी उर्फ कुसुम मानसिक रूप से बीमार होने के कारण लड़ झगड़कर काफी दिनों तक घर से गायब रहती थी । अजब सिंह के यहॉ भी इसका लगातार आना जाना था ।
दोस्त संग मिलकर की गला घोटकर हत्या
उन्होंने बताया कि घटना की रात्रि से पूर्व सोनी उर्फ कुसुम 7 मई की शाम अजब सिंह के यहॉ ग्राम सिकरौली में आयी थी । इसी बीच दोनो बच्चियों को लेकर अजब सिंह व सोनी उर्फ कुसुम के बीच कहा सुनी हो गई, इस समय अजब सिंह के यहॉ इसका दोस्त अबरार उर्फ पप्पुवा पुत्र हनीफ निवासी ग्राम मदाला थाना असमौली जिला सम्भल भी मौजूद था । इसी कहासुनी को लेकर अजब सिंह नें अपने दोस्त अबरार के साथ मिलकर सोनी उर्फ कुसुम की पास के गांव भैसरौली के जंगल में ले जाकर गला घोटकर हत्या कर दी।
सबूत मिटाने को शव को बिटौरे मंे रखकर जलाया
उन्होंने बताया कि सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को मुकेश पुत्र बलवन्त निवासी ग्राम भैसरौली नामक व्यक्ति के बिटौरे में रखकर आग लगाकर जला दिया, लेकिन इसी बीच गांव वालो को आग लगने की भनक लगने पर उन्होनें आग बुझा दी जिसमें उक्त महिला का अध जला शव बरामद हुआ । महिला के शव की पहचान इसके पति विनोद निवासी ग्राम सिरसा गुर्जर उपरोक्त एवं इसके परिजनो द्वारा अज्ञात शव के फोटोग्राफ, महिला के अध जले कपडों, पहने हुये झुमके, कंगन एवं माला इत्यादि के आधार पर की गयी है ।
पुलिस द्वारा इस घटना को चुनौती के रूप में लेते हुये अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त की गयी तथा घटना का सफल अनावरण करते हुये इसमें शामिल मुख्य अभियुक्त अजब सिहं उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
टीम में प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार थाना हसनपुर, वरिउनि संजय कुमार, सिपाही अजीत उज्जवल, विकास कुमार, अंकुर कुमार थाना हसनपुर थाना हसनपुर जनपद अमरोहा शामिल रहे।