डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
नोडल अधिकारी अरविंद बंगारी व डीएम उमेश मिश्र ने 12 जुलाई को नगर पंचायत जोया व अमरोहा के नगर क्षेत्र की गलियों में भ्रमण कर नालियों, नालों और जलभराव वाले स्थलों का निरीक्षण किया। श्री बंगारी ने बिना मास्क लगाएं घूमने वालों पर 500 रुपए जुर्माना लगाने के आदेश दिए।
अवैध कट भरवाएं
उन्होेंने जोया ईओ को निर्देशित कि सड़क के अवैध कट जो बने हुए हैं वंहा पर बरसात का पानी भर जाता है जिसमें मच्छर जन्म ले रहे हैं उन्हें पूर्ण किया जाए। नालियों नालांे व जल भराव वाले स्थलों में प्रतिदिन एंटी लारवा का व चूना छिड़काव जाए। सफाई कर्मचारियों और नगर क्षेत्र के व्यक्तियों की एक बैठक बुला लें और उनकी क्या समस्याएं हैं उनको सुन ले सफाईकर्मियों को निर्देशित कर दिया जाए कि किस प्रकार फागिंग छिड़काव किया जाना है।
कूलर के पानी को प्रतिदिन साफ करें
उन्होंने कहा कि इस समय बरसात का समय है लारवा जन्म ले रहे हैं इससे मलेरिया डेंगू का प्रकोप बढ़ सकता है कूलर के पानी को प्रतिदिन साफ करें। उन्होंने जनपद के सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने अपने क्षेत्र में प्रतिदिन जलभराव वाले स्थलों नालांे नालियों में एंटी लारवा का छिड़काव कराएं। फागिंग कराया जाएं और फागिंग की फोटो व वीडियोग्राफी भी कराई जाएं। लोगों को जागरूक करें कि कूलर का पानी प्रतिदिन साफ करें। यदि कोई भी व्यक्ति नहीं मानता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वेंकेटेश्वर विश्वविद्यालय अस्पताल का निरीक्षण
इसके बाद नोडल अधिकारी ने वेंकेटेश्वर विश्वविद्यालय में जाकर आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक 500 सैम्पल प्रतिदिन कराया जाए जितने अधिक सैंपल लिए जाएंगे उतने ही अधिक लोग मिलेंगे। डोर टू डोर सर्वे करवाया जाए जो भी खांसी जुकाम से पीड़ित हैं उनका सैम्पल कराया जाए आशाओं व एएनएम को एक्टिव करा कर जागरूकता अभियान चलाया जाएं। नान कोविद ओपीडी को सक्रिय किया जाए उन्होंने कहा कि आशा एएनएम से प्रतिदिन रिपोर्ट लिया जाए कि कितने व्यक्ति खांसी जुकाम से पीड़ित मिले हैं प्रत्येक आशा को टेंपरेचर मशीन पीपीकिट ग्लब्स मास्क सैनिटाइजर अवश्य उपलब्ध कराया जाएं।
जोया के ग्राम नगला कलां का भी निरीक्षण
इसके बाद नोडल अधिकारी ने विकासखंड जोया के ग्राम नगला कला में गए जहां पर नाली सफाई व गलियों की सफाई व अन्य जानकारी लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन नालियों में साफ-सफाई एंटी लारवा का छिड़काव कराया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने कहा कि तालाब किनारे के जो ग्राम पंचायतों में घर है उनके नम्बर उपलब्ध कराया जाय ताकि फीडबैक लिया जा सके अगले सप्ताह पुनः इसी ग्राम में आकर देखा जाएगा यदि स्थित वही की वही रही तो कार्रवाई की जाएगी।
निगरानी समितियों को सक्रिय करें
सीडीओ को कम से कम 5 गांव का निरीक्षण करने के आदेश दिए। ग्राम पंचायत निगरानी समितियों व नगरी निगरानी समितियों को सक्रिय किया जाए। जिला विकास अधिकारी अधिक से अधिक ग्रामों का निरीक्षण करके रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जिला विकास अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।