डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की परीक्षा में जिला मुख्यालय के लिटिल स्कालर्स एकेडमी की आरोही सक्सेना, आरके पब्लिक स्कूल के अभिषेक भारद्वाज और ब्लू बडर््स इंटरनेशनल स्कूल धनौरा के राघव शर्मा ने 490 अंक यानि 98 फीसदी अंक हासिल कर संयुक्त रूप से जिले में टाॅप किया है। जिले के टाॅप टेन की सूची में 33 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
सीबीएसई की जिला समन्वयक और ब्लू बडर््स इंटरनेशनल स्कूल धनौरा की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजलि दुबे ने बताया कि सेंट मेरीज स्कूल गजरौला के संकल्प कुमार और एएसएम मार्डन एकेडमी खाता की सिमरन चैधरी 489 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे। कारमेल पब्लिक स्कूल गजरौला के आर्यन चैधरी व यहीं के संेट मेरीज स्कूल के आलोक माघट 488 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे।
कारमेल पब्लिक स्कूल गजरौला के ओमकार कृष्ण आस्थाना, आरके पब्लिक स्कूल अमरोहा के हर्तिक और ब्लू बडर््स इंटरनेशनल स्कूल धनौरा के वेदांत अग्रवाल 486 अंक हासिल कर चैथे स्थान पर रहे। सेंट मेरीज गजरौला के आदित्य व श्रेयम चैरसिया, राना इंटरनेशनल स्कूल अमरोहा के हर्ष भालवर और जवाहर नवोदय विद्यालय बसेड़ा तगा के विचित्र कटारिया 485 अंक प्राप्त कर पांचवें स्थान पर रहे।
हीरा इंटरनेशनल स्कूल धनौरा की अक्षिता यादव, सेंट मेरीज अमरोहा की खुशी सिंह व ब्लू ब्डर््स इंटरनेशनल स्कूल धनौरा की दृष्टि माहेश्वरी 484 अंक हासिल कर छठें स्थान पर रहे।
विश्व बंधु एकेडमी गजरौला के हर्षित वर्मा, सेंट मेरीज गजरौला की मासूमी प्रधान, एलएसए अमरोहा की अनुष्का राठौर, एएसएम मार्डन एकेडमी खाता के अनमोल अग्रवाल ने 483 अंक प्राप्त कर सातवां स्थान प्राप्त किया।
सेंट मेरीज गजरौला की कशिश चैहान व एलएसए अमरोहा की दीशांक चैधरी ने 482 अंक हासिल कर आठवां स्थान पर रहीं। सेंट मेरीज गजरौला की आस्था अग्रवाल व यशवर्धन पाल, हीरा इंटरनेशनल स्कूल धनौरा रूपांशी गर्ग और एलएसए अमरोहा के अमन सिंह पाल ने 481 अंक हासिल कर नवां स्थान पाया।
सेंट मेरीज गजरौला के लक्ष्य धीमान, अनुज उपाध्याय, शिवांशु गोस्वामी व जवाहर नवोदय विद्यालय बसेड़ा तगा के मोहम्मद अयन, आरके पब्लिक स्कूल अमरोहा के मोहम्मद मुनिस और ब्लू बडर््स इंटरनेशनल स्कूल धनौरा के तन्मय मंगलिक ने 480 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान हासिल किया।