डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
अपर जिला अधिकारी विनय कुमार ने नगर पालिका परिषद हसनपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के गेट पर कुछ व्यक्ति बिना मास्क लगाए इधर उधर घूमते मिले जिन पर कड़ा रुख लेते हुए अपर जिलाधिकारी ने उनका चालान कराकर जुर्माना वसूल करवाया।
गंदगी और खामियांे पर ईओ को कड़ा किया
4 जुलाई को एडीएम ने नगर पालिका परिषद हसनपुर का निरीक्षण किया। पालिका परिसर में अनेक खामियां मिलीं जिसे देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी हसनपुर को कड़ा करते हुए कहा कि कोरोना का समय चल रहा है और इस समय संक्रामक रोग के सावधानी के संबंध में शासन द्वारा अनेक निर्देश दिए गए हैं लेकिन फिर भी आप लोग जब अपने कार्यालय व परिसर की सफाई नहीं करा सकते हैं तो तो संक्रामक रोगों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक क्या करोगे। अपर जिलाधिकारी ने पाया कि ओवरहेड टैंक से पानी बाहर निकल रहा है जलजमाव कई जगहों पर था जिसमें संक्रामक रोग बढ़ने का खतरा हो सकता है डस्टबिन भी कई दिनों से साफ नहीं की गई थी।
डस्टबिन तीन दिन के भीतर बांटने के आदेश
अपर जिलाधिकारी ने पाया कि नगर क्षेत्र में कूड़ा एकत्र करने के लिए डस्टबिन वितरण कराने के निर्देश शासन द्वारा दिए गए हैं लेकिन नगर पालिका द्वारा शासन के निर्देशों की अवहेलना की गई है डस्टबिन खरीद कर केवल रख लिया गया है वितरण नहीं कराया गया है जिस पर अपर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 3 दिन के अंदर पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पाया कि क्लोरीन जो कि जल के कीटाणु नाशन के लिए प्रयोग की जाती है खुली हवा में रखी हुई है।
शहर की सफाई व्यवस्था बेहाल
सार्वजनिक शौचालय जो बनवाए गए हैं उनको कोई देखने के लिए व्यक्ति नहीं और वह टूटे हुए पड़े मिले हैं नगर क्षेत्र का भ्रमण करने पर पाया कि जो भी नाली नाले हैं वह कूड़ा से भरे हुए हैं और उसमें प्लास्टिक की थैलियां पड़े हुए सड़ रही हैं मच्छरों के लार्वा जन्म ले रहे हैं लेकिन कोई भी साफ सफाई का कार्य नहीं किया जा रहा है नालियां का निर्माण कार्य चल रहा है उसमें कोई भी मानक का प्रयोग नहीं किया जाता है निर्माण सामग्री में सीमेंट का प्रयोग बहुत कम हुआ है।
इसके बाद अपर जिलाधिकारी ने डंपिंग ग्राउंड व सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का भी निरीक्षण किया जिसमें डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन गीला कचरा सूखा कचरा अलग अलग करने की निर्देश दिए और कहा कि प्लास्टिक के संबंध में एक अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाए और इसके प्रयोग को प्रतिबंधित किया जाए ।