डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने 20 जुलाई को जनपद अमरोहा के समस्त विकास खंडों में मिशन प्रेरणा, प्रेरक जनपद एवं शिक्षक सन्दर्भ पुस्तिका- आधारशिला माडयूल, ध्यानाकर्षण मॉड्यूल एवं शिक्षण संग्रह पर आधारित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से प्रतिभा में निखार आता है।
25-25 शिक्षकों के बैचों में दो पालियों में प्रशिक्षण
जनपद समस्त विकासखंड अमरोहा, जोया, गजरौला, धनौरा, हसनपुर, गंगेश्वरी एवं नगर अमरोहा में 25-25 शिक्षकों के बैच बनाकर दो पालियों में ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । प्रत्येक विकासखंड में कार्यरत एकडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) जिन्होंने सीमेैट द्वारा आयोजित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण के टीओटी. का प्रशिक्षण प्राप्त किया था, उनके द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय पर एआरपी द्वारा प्रातः 8.30 बजे से 11.30 बजे तक और द्वितीय बैच 2.30 बजे से 5.00 बजे तक संचालित किया गया। यह प्रशिक्षण 14 अगस्त 2020 तक आयोजित किया जाएगा।
टीचर्स में नई समझ पैदा हुई
इस आनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण से प्रतिभागी शिक्षकों में एक नई समझ एवं उर्जा पैदा हुई। इस आनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण से शिक्षकों में एक अलग उत्साह और आभा प्रदर्शित हुई। ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण में प्रश्नोत्तरी एवं विचार विमर्श में शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यह ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण मिशन प्रेरणा एवं प्रेरक जनपद बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।
अफसरों ने की माॅनीटरिंग
इस ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण की माॅनीटरिंग राज्य परियोजना एवं सीमैट के अधिकारियों, प्राचार्य डायट मुनेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, जिला समन्वयक मदनपाल सिंह, मनोज कुमार, प्रशांत कुमार गुप्ता, सत्यवीर सिंह, डाइट मेंटर एवं एसआरजी अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार, श्रीमती हेमा तिवारी द्वारा की गई।