डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए इस साल 13 अगस्त को श्री धार्मिक रामडोल कमेटी के पदाधिकारियों ने डीएम से बिना झांकियों के केवल शोभायात्रा के अंत में निकलने वाले भगवान श्री लड्डू गोपाल के महारथ को ही निकालने की अनुमति मांगी है ।
अमरोहा को अलग पहचान दिला रही रामडोल शोभायात्रा प्रत्येक वर्ष अमरोहा नगर में जन्माष्टमी के अगले दिन निकाली जाती है । जोकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध शोभा यात्राओं में शामिल हैं । 114 वर्षों से शहर में निरंतर निकलने वाली इस भव्य शोभायात्रा में भगवान श्री कृष्ण के डोले को नंगे पैर भक्त अपने कंधों पर रखकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पनवाड़ी तक जाते हैं । इस वर्ष यह शोभायात्रा 13 अगस्त को निकलनी है। पिछले साल 140 से अधिक झांकियों के साथ शोभायात्रा को निकाला गया था। रामडोल कमेटी के अध्यक्ष पंडित कपिल शर्मा ने बताया कि इस साल केवल लड्डू गोपाल के रथ की शोभायात्रा निकालने का निणर्य लिया गया है।
श्री शर्मा के नेतृत्व में कमेटी के पदाधिकारी शोभायात्रा के संबंध में जिलाधिकारी उमेश मिश्र से मिले । इस संबंध में उन्हें संबोधित पत्र में कहा गया है कि श्री धार्मिक रामडोल कमेटी (रजि.) अमरोहा के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष पारंपरिक रूप से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन भव्य एवं ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली जाती है । जो नगर के मोहल्ला को कोट स्थित रियासत वाला मंदिर से नगर के विभिन्न मुख्य मार्गो से होते हुए मोहल्ला लकड़ा स्थित पनवाड़ी पर समाप्त होती है । पत्र में उल्लेख है कि लगभग 114 वर्षों से शहर में निरंतर पारंपरिक रूप से यह भव्य, ऐतिहासिक एवं शोभायात्रा निकाली जाती है । जोकि जनपद भर के सभी हिंदू धर्मावलंबियों की आस्था और विश्वास का अटूट केंद्र व प्रतीक भी है । कोरोना कोविड-19 को देखते हुए केवल लड्डू गोपाल भगवान श्री कृष्ण के रथ को निकालने की अनुमति के लिए अनुरोध किया गया है । जिलाधिकारी से मिलने वालों में अध्यक्ष पंडित कपिल शर्मा, महामंत्री मनोज अग्रवाल, अजय चतुर्वेदी, विशाल उर्फ विक्की टंडन, मनु शर्मा (एडवोकेट), कुंवर विनीत अग्रवाल आदि शामिल थे।