डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कहा कि फैक्ट्री क्षेत्र में कार्य करने वाले किसी भी व्यक्ति को न निकालें उन्हें सर्पोट करें, कोविड-19 के नियमों का पालन करंे, सभी फैक्ट्री मालिक मजदूरों का टेस्ट कराकर सैम्पल उपलब्ध करायें।
जिला उद्योग बन्धु बैठक
डीएम की अध्यक्षता में 27 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकरी ने उद्योग बन्धुओं की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर उनके तत्काल निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक की औपचारिकता न निभाएं
उन्होंने कहा कि बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा की गई उसमें की जाने वाली कार्यवाही का कार्यवृत्त तैयार किया जाये और आगामी समीक्षा बैठक से पहले चर्चा किये बिन्दुओं में कहां तक निस्तारण किया गया पूरी रिपोर्ट बैठक के एक दिन पहले उपलब्ध करायी जाये। उद्योग बन्धु की बैठक को औपचारिक न लिया जाये बल्कि गम्भीरतापूर्वक उठाये गये मुद्दो का निस्तारण किया जाये, सूचना उपलब्ध न होने की स्थिति में बैठक कराने वाले की जिम्मेदारी होगी। बैठक को प्रभावपूर्ण, विश्वसनीय एवं समाधान युक्त बनाया जाये।
फैक्ट्री संचालक एनजीटी गाइडलाईन का पालन करेें
जिलाधिकारी ने कहा सभी फैक्ट्री द्वारा एनजीटी के गाइडलाईन का पूर्णतः पालन किया जाये, सभी औद्योगिक इकाईयां विभाग द्वारा बनाये गये पोर्टल पर लागिन अवश्य करें। उन्होने कहा कि फैक्ट्री क्षेत्र में नाली, बिजली के खम्भे, टूटे तार आदि का मरम्मत करायें। इण्डस्ट्रियल सेक्टर सही से चले और अधिक से अधिक रोजगार दें।
जर्जर तारों को हटाने के आदेश
जिलाधिकारी ने बुनकरों को विद्युत दरों में छूट की प्रतिपूर्ति के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि 15 दिन में निस्तारण करेें। उन्होनें कैलसा रोड पर विद्युत लाईन के जर्जर तारों व अवरोध कर रहे वृक्षों को तत्काल काटने के निर्देश प्रभारी जिला वनाधिकारी को दिये। यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में जलभराव प्रकरण के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि नाली सफाई कराकर एक सप्ताह में स्थिति को सृदृढ़ किया जाये।
बैठक में मौजूद रहे
बैठक में पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन ताडा, मुख्य विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार, उपायुक्त उद्योग विकास यादव, अधिशासी अभियंता विद्युत व्यापार मण्डल के सदस्यों सहित अन्य अधिकारी एवं उद्योग बंधु के पदाधिकारी उपस्थित थे।
डीएमः फैक्ट्री मालिक श्रमिकों की जांच कराएं/सेवामुक्त न करें
