डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कहा कि जिले में कोई भी कोरोना पाजीटिव पकड़ से दूर नहीं होना चाहिए।
24 मार्च को डीएम उमेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कोरोना वायरस के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित योजनाओं एवं वित्तीय व्यय के प्रगति पर बिन्दुवार चर्चा की।
टीकाकरण को भी प्रभावी बनाएं
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकिसाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 के अधिक से अधिक सैम्पल लिया जाय और पाजीटिव केश को पकड़ा जाय। उन्होंने टीेकाकरण कार्य को प्रभावी बनाए जाने पर बल दिया। कहा कि संचारी रोग अभियान के दौरान निर्धारित सभी मानकों पर जॉच की जाए। बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के कार्य में भी तेजी लायी जाए। जिस क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रभाव नहीं है, वहां पर प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण का कार्य कराएं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने के बारे में भी जानकारी दी जाए। अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये दी जा रही धनराशि के बारे में समीक्षा के दौरान कहा गया कि अस्पतालों को साफ-सुथरा बनाया जाए तथा धनराशि का सदुपयोग की जाए। मरीजों को दी जाने वाली दवाइयों की पर्याप्त मात्रा उपलब्धता रहे। आयोडीन अल्पता विकास नियंत्रण के बारे में चर्चा की गई।
अधिक से अधिक सैंपल पर बल
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक सैंपल लिया जाए सैम्पल के संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । कहा कि जिन जिन स्वास्थ्य केंद्रों में अभी तक पल्स मीटर अक्सी मीटर उपलब्ध नहीं है उसको शत शत प्रतिशत अतिशीघ्र उपलब्ध कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह, नोडल अधिकारी कोरोना सीएमओ मेघ सिंह , सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व सम्बंधित एमओआईसी उपस्थित रहे ।