डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कहा कि जिला चिकित्सालय में जितने भी बुखार खांसी जुकाम के मरीज प्रतिदिन आते हैं उनका कोरोना जांच को सैम्पल लिया जाए। उधर उन्होंने भू जल सप्ताह के तहत आयोजित बैठक में जल संरक्षण की सीख दी।
कोरोना समीक्षा बैठक
21 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्र की अध्यक्षता में कोरोना वायरस के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी अपरजिलाधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मोबिक व संबंधित डॉक्टर्स के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते कहा कि जिन जिन स्वास्थ्य केंद्रों में अभी तक पल्स मीटर अक्सी मीटर उपलब्ध नहीं है उसको शत शत प्रतिशत अतिशीघ्र उपलब्ध कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।
मरीजों के अधिक से अधिक सैंपल लें
जिलाधिकारी ने नोडल स्वास्थ अधिकारी को अधिक से अधिक सैंपल लेने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल, सभी सीएचसी व पीएचसी में प्रतिदिन कम से कम सौ सैम्पल लिए जाएं। जिला चिकित्सालय में जितने भी बुखार खांसी जुकाम के मरीज प्रतिदिन आते हैं उनका सैम्पल लिया जाए। प्रतिदिन आशा से किये गए सर्वे की रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएं।
डीएम की जल संरक्षण की सीख
इसके अलावा जिलाधिकारी उमेश मिश्र की अध्यक्षता में जल संरक्षण के संबंध में 16 से 22 जुलाई तक मनाये जा रहे भू जल सप्ताह को लेकर भूगर्भ जल के सदस्यों व अधिकारियों के साथ भी बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों व बेहतरी के लिए जल संरक्षण बहुत ही आवश्यक है। बर्तनों को माजते समय नल बंद रखें जब धुलाई करनी हो तब ही नल को खोलें जल की धार हमेशा धीमी रखें और टपकते नलों को तुरंत ठीक कराएं गाड़ी की धुलाई पाइप लगाकर न करें बल्कि बाल्टी में पानी लेकर गाड़ी साफ करें। घर के आगे की सड़कों को अनावश्यक पानी से न धोएं सार्वजनिक नलों में लीकेज देखें तो उसकी शिकायत जल संस्थान को करें कम पानी की खपत वाले सिस्टम का प्रयोग करें इससे प्रतिदिन 10 लीटर पानी बचेगा। उन्होंने फसलों की सिंचाई आदि में आवश्यकतानुसार पानी का प्रयोग करने पर बल दिया। अपर जिलाधिकारी विनय कुमार ने निर्देश दिए कि नगर निकाय व खण्ड विकास क्षेत्र में भी सभी भवनों में रूफ टॉप हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था हो।
रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने पर बल
उन्होंने कालोनियों, नगर निकाय के पार्क, तालाब सहित निजी आवासों में भी रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा। अपर जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक को निर्देश दिए कि हर गांव में सोक पिट और कंपोस्ट पिट का काम कराएं।
मुख्य विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह ने कहा कि हम सभी को यह प्रण करना है कि अनावश्यक पानी व्यर्थ न करें और वर्षा जल को दूषित होने से बचाकर संग्रह करने की अधिक से अधिक चेष्टा करें। इस अवसर अधिशासी अभियंता जल निगम सहायक अभियंता सिंचाई, अवर अभियंता, समाजसेवी अजय टंडन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।