डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र कोरोना वायरस व संक्रामक रोगों के दृष्टिगत जनपद में सफाई शौचालय एंटी लारवा छिड़काव फागिंग व अन्य बिंदुओं के निरीक्षण की आख्या उपलब्ध न कराने पर कई अफसरों को नोटिस जारी किए हैं। आगे लापरवाही पर वेतन रोकने की चेतावनी दी है।
सीडीओ को वेतन रोकने के आदेश
17 जुलाई को डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस व संक्रामक रोगों के दृष्टिगत जनपद में सफाई शौचालय एंटी लारवा छिड़काव फागिंग व अन्य बिंदुओं के निरीक्षण के लिए लगाए गए अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से बिंदुवार जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और बैठक में उपस्थित व अपनी निरीक्षण आख्या उपलब्ध न करा पाने वाले अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने कहा कि यदि अगली बैठक में भी यही स्थिति रही तो मुख्य विकास अधिकारी इन अधिकारियों का वेतन रोक लेंगे।
आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण होगा
उन्होंने कहा कि मलेरिया हैजा डायरिया जैसे संक्रामक रोग जन्म ले रहे हैं जिससे कोविड-19 को बढ़ावा मिल रहा है उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम से संबंधित जितने भी विकास कार्य हो रहे हैं उनकी सूची सभी निरीक्षण में लगाये गए अधिकारियों को उपलब्ध करा दी जाए और सभी अधिकारी निरीक्षण कर रिकॉर्ड उपलब्ध कराएंगे। निरीक्षण के दौरान आवास शौचालय आंगनबाड़ी केंद्र सफाई का जरूर निरीक्षण करेंगे और जलजमाव वाले स्थल नालियों में एंटी लारवा चूना फॉगिंग दवा का छिड़काव कराएंगे। उन्होंने सार्वजनिक शौचालय हैंडपंप शुद्ध पानी सफाई नालियों की सफाई शौचालय गौशाला में गायों को चारा पानी व सुरक्षा का निरीक्षण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान प्रधान, सचिव और एडीओ की उपस्थिति जरूरी
उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान सेक्रेटरी एडीओ पंचायत ग्राम प्रधान जरूर उपस्थित हो यह जिम्मेदारी जिला पंचायत राज अधिकारी की होगी। निरीक्षण के दौरान यदि कोई व्यक्ति खांसी बुखार जुकाम से पीड़ित है तो उसकी जानकारी कोविड-19 के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी को देनी होगी। उन्होंने कहा कि यदि निरीक्षण के दौरान सेक्रेटरी एडीओ पंचायत नहीं मिला तो जिला पंचायत राज अधिकारी पर कार्यवाही की जाएगी। संक्रामक रोगों के प्रभाव को कम करना है कहीं भी पानी का जमाव नहीं होनी चाहिए पॉलिथीन पुराने टूटे हुए टायर टूटे हुए मिट्टी के बर्तन बरसात के दिनों में पानी में भर जाता हैं और कई दिन तक पानी बाहर नहीं करते हैं जिससे वहां पर एंटी लारवा जन्म ले लेते हैं साफ सफाई की जानकारी लोगों तक देना है इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जिला विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।