डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों का कायाकल्प सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। इसमंे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाएं।
धनराशि दुरुपयोगः वीडीओ के खिलाफ होगी रिपोर्ट
9 जुलाई को डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी जिला विकास अधिकारी खंड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी ग्राम प्रधानों सेक्रेटरी की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सभी एडीओ पंचायतों को निर्देशित करते हुए कहा कि मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण किया जाए। फर्जी मास्टररोल बनाने वाले व गलत ढंग से कार्य कर पैसा का दुरुपयोग करने वाले पंचायत सचिवों पर एफआईआर कराएं। यदि उनके द्वारा किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता की शिकायत मिलती है। उन्होंने कहा कि जो भी सरकार द्वारा पैसा दिया जा रहा है उसका सही ढंग से खर्च होना रखरखाव करना ग्राम पंचायत स्तर पर आप लोगों की जिम्मेदारी है पूरा उत्तर दायित्व निभाना होगा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हर ग्रामीण की थर्मल स्कैंनिंग कराएं
उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं में है कि सभी ग्रामों की प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों का कायाकल्प किया जाए। सभी ग्राम पंचायतें अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों के धन से थर्मामीटर ऑक्सिमेटर प्रत्येक ग्राम पंचायत के व्यक्ति का थर्मल स्कैंनिंग की जाए कोई भी व्यक्ति बचना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में अभी शौचालय नहीं बने हैं उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि बाकी शौचालयों की लिस्ट तत्काल उपलब्ध कराई जाय।
शौचालय निर्माण का निरीक्षण करें
उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वह गांव गांव जाकर शौचालय निर्माण का निरीक्षण करेंगे और उन्हें शौचालय की स्थिति से अवगत कराएंगे। डीएम ने निर्देश दिए कि जनपद में सभी निगरानी समितियों को सक्रिय किया जाए। इसमें स्वच्छग्रही को भी इसमें शामिल किया जाए। जहां निगरानी समिति का गठन नहीं हुआ है वहां तत्काल प्रभाव से नई समिति बनाई जाए। एडीओ पंचायत को निर्देश दिए कि जनपद के किसी गांव में खुले में शौच नहीं होना चाहिए। ऐसा निरीक्षण के दौरान पाया गया तो विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान सीडीओ प्रहलाद सिंह, जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।