डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
श्री हर भगवान दास गुम्बर की मृत्यु उपरांत ब्रह्मभोज के अवसर पर परिजनों द्वारा मुरादाबाद के आईएमए ब्लड बैंक में एक रक्तदान शिविर का आयोजन कर समाज को सीख दी गई। इस रक्तदान शिविर का आयोजन लायंस क्लब ऋषिकेश के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग की प्रेरणा पर किया गया ।
18 परिजनों ने किया रक्तदान
सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 32 व्यक्तियों ने भाग लिया जिसमें 18 ने रक्तदान किया शेष रक्त की कमी व अन्य कारणों से अयोग्य घोषित किए गए। शिविर के आयोजक व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग ने बताया कि विगत दिनों श्री गुंबर जी का निधन हो गया था जिस पर उनके परिजनों ने पूछा कि रीति रिवाज के अलावा हम क्या कर सकते हैं श्री नारंग जो करोना काल में ब्लड बैंकों में हो रही रक्त की कमी को जानते थे, लोग ब्लड देने से घबरा रहे थे , और रक्त दान शिविर भी नहीं हो रहे थे दूसरी तरफ कैंसर, डायलिसिस व डिलीवरी के कारण मांग निरंतर हो रही है। इस पर उन्होंने रक्तदान शिविर की चर्चा की। जिस पर परिजनों ने सहमति व्यक्त की।
गुंबर परिवार को साधुवादः गुरविंदर सिंह
कैंप का उदघाटन करते हुए समाजसेवी व नेत्रदान कार्यकर्ता सरदार गुरविंदर सिंह ने गुंबर परिवार को साधुवाद दिया। जिन्होंने करोना काल में भी अपना दुख भूल कर रक्त दान शिविर जेसे नेक कार्य के लिए सोचा। समाजसेवी राजेश रस्तोगी ने मुक्त कंठ से इस कार्य की प्रशंसा की और कहा कि समाज के सभी लोगों को दुख की घड़ी में भी ऐसे कार्य के लिए सोचना चाहिए शिविर को सफल बनाने में पवन कुमार, समीर रस्तोगी चेतन गुंबर, करण, शिवम, अशोक अमर , समीर रस्तोगी सुमित छाबड़ा, सिद्धार्थ अंकिता, नीरु अमर का सराहनीय सहयोग रहा।