डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
श्री धार्मिक रामडोल कमेटी की कमान पुनः समाजसेवी और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए तनमनधन से समर्पित पंडित कपिल शर्मा को सौंप दी गई है।
रामडोल शोभाया़त्रा को लेकर मंथन
शहर में निकलने वाला रामडोल का जुलूस सूबे अपनी पहचान कायम कर रहा है। वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना के संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष श्री धार्मिक रामडोल कमेटी द्वारा निकलने वाली भव्य, ऐतिहासिक एवं पारंपरिक रामडोल शोभायात्रा नगर में किस प्रकार निकाली जाए। इस पर कमेटी के पदाधिकारियों ने विचार मंथन किया ।
रियासत मंदिर में हुई बैठक
शुक्रवार को देर शाम नगर के मोहल्ला कोट स्थित रियासत वाला मंदिर में आयोजित श्री धार्मिक रामडोल कमेटी (रजि०) अमरोहा की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई । जिसमें सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कमेटी के महामंत्री मनोज अग्रवाल ने गत बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई, जिसकी सर्वसम्मति से सभा में पुष्टि की गई । कमेटी के कोषाध्यक्ष पीयूष शर्मा ने वर्ष 2019-20 का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया । तत्पश्चात चुनाव की कार्यवाही प्रारंभ हुई जिसमें उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों ने सर्वसम्मति से विगत वर्ष की कमेटी को ही आगामी कार्यकाल के लिए चुनते हुए पंडित कपिल शर्मा के नेतृत्व में कार्य करने का संकल्प लिया और आगामी 13 अगस्त को नगर में निकाली जाने वाली पारंपरिक रामडोल शोभायात्रा को निकालने के संबंध में विचार विमर्श हुआ।
शोभायात्रा को प्रशासन संग विचार विमर्श होगाः कपिल शर्मा
इसके उपरांत कमेटी के अध्यक्ष पंडित कपिल शर्मा ने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी से अगले दिन प्रत्येक वर्ष नगर में निकलने वाली भव्य, ऐतिहासिक एवं पारंपरिक रामडोल शोभायात्रा को इस वर्ष किस प्रकार से निकाला जाए इसके लिए हमें गहन विचार करने की आवश्यकता है। क्योंकि इस वर्ष वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए किस प्रकार से पुलिस एवं प्रशासनिक देखरेख में शासकीय प्रतिबंधों के अनुसार इस धार्मिक आयोजन को किया जाए इस बात को सोचने और विचार करने की सख्त आवश्यकता है । जबकि कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए शासन द्वारा ज्यादातर धार्मिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगे हुए हैं । परंतु धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं को निभाना भी एक सामाजिक दायित्व एवं कर्तव्य होता है । इसे देखते हुए इस वर्ष आगामी 13 अगस्त को नगर में निकलने वाली पारंपरिक रामडोल शोभायात्रा के संबंध में शीघ्र पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से विधिवत अनुमति मांगी जाएगी और शासकीय नियमों और प्रतिबंधों के साथ इस वर्ष शोभा यात्रा निकाले जाने पर तुरंत विचार विमर्श किया जाएगा।
इस मौके पर मौजूद रहे
बैठक की अध्यक्षता पंडित कपिल शर्मा एवं संचालन महामंत्री मनोज अग्रवाल ने किया । बैठक में अजय चतुर्वेदी, सचिन त्रिवेदी, पंकज जिंदल, देव गौतम, विवेक शर्मा, पीयूष शर्मा, कुंवर विनीत अग्रवाल, मनु शर्मा (एडवोकेट), राज शर्मा, अनुज शर्मा, महेश चंद शर्मा, गंगा शरण वाष्र्णेय, सुभाष शर्मा, डॉ. सुरेश चंद्र शर्मा, वेद प्रकाश अग्रवाल, विकास त्रिवेदी, संजय गर्ग आदि उपस्थित रहे।