डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
पत्रकार सरदार पुसविंदर सिंह के बेटे सर्वजीत सिंह ने सीबीएसई इंटर की परीक्षा में 88.20 फीसदी अंक हासिल कर सेंट मेरीज गजरौला के टाॅपरों की सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया है।
सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में आठवां स्थान पाने वाला सर्वजीत सीए बनकर देश सेवा करेगा। इसके लिए उसने ऑनलाइन कोचिंग शुरू कर दी है। गजरौला के मोहल्ला अवंतिका नगर में रहने वाले पत्रकार/कारोबारी पुसविंदर सिंह के बड़े पुत्र सर्वजीत सिंह ने 2020 की सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 88.20 फीसदी अंक प्राप्त कर गजरौला के सेंट मैरी स्कूल में वाणिज्य संकाय में आठवां स्थान प्राप्त किया बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि सर्वजीत ने कक्षा 10 की परीक्षा में भी सीबीएसई बोर्ड में 85 फीसदी अंक प्राप्त किए थे। अध्ययन सील सर्वजीत कक्षा 12 उत्तीर्ण करने के बाद सीए की परीक्षा में हाथ आजमाना चाहता है जिसके लिए उसने दिल्ली के एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान से ऑनलाइन कोचिंग शुरू कर दी है उसका मानना है कि कोरोना काल में ऑनलाइन कोचिंग से ही प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुआ जा सकता है। अपनी सफलता के लिए वह विशेषकर अपनी मां के कुशल निर्देशन को धन्यवाद करता है।