डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
भाजपा के कद्दावर नेता, माटी कला बोर्ड उत्तर प्रदेश के सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गोला के बेटे भाजपा के जिला मंत्री सुलक्ष्य प्रजापति एडवोकेट पर छह लोगांे ने कातिलाना हमला किया। ग्रामीणों के सहयोग से वह अपने साथी के साथ जान बचाकर भागे। घटना की बाबत उन्होंने हसनपुर कोतवाली में छह अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है साथ ही पुलिस अधीक्षक को भी लिखित में घटना से अवगत कराया है।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में उल्लेख किया है कि 10 जुलाई को वह शाम करीब 5 बजे वह अपने साथी रवि के साथ अपनी कार से बबराला से अमरोहा आ रहे थे। मंगरौला गुर्जर में मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियांे ने बाइक गाड़ी के आगे लगाकर उन्हें रुकने पर विवश कर दिया। रोकने का कारण पूछने पर मारपीट शुरू कर दी। सुलक्ष्य ने बताया कि उनमें से एक व्यक्ति ने गाड़ी में कार की साइड में रखी उनकी लाइसेंसी पिस्तौल निकाल कर दूसरे व्यक्ति को दे दी। उसने पिस्तौल को लोड कर उनकी कनपटी पर लगा दिया और बोला कि मैं तुझे अच्छी तरह जानता हूं वकील, मैं आज तूझे जान से मार दूंगा। वहां भीड़ एकत्रित हो गई जिसने पिस्तौल को गिरा दिया। जिसे रवि ने उठा लिया और मैगजीन निकाल ली। इसी दौरान हमलावरों के दो अन्य साथी भी आ गए और रवि से मारपीट करने लगे। उनमें से एक व्यक्ति ने सुलक्ष्य के गले में पड़ी डेढ़ तोले की सोने की चेन को लूट लिया।
लेकिन भीड़ ने उन्हें काबू में कर लिया। किसी तरह सुलक्ष्य अपने साथी के साथ मंगरौला गुर्जर से भागे। सुलक्ष्य ने बताया कि जैसे ही वे रहरा अड्डे पर पहुंचे वहां अन्य दो लोगों ने उनके ऊपर ईंटे फंेकी और कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने कार नहीं रोकी और हसनपुर कोतवाली पहुंचे और वहां पुलिस को आपबीती बताई। वहां छह अज्ञात लोगों के खिलाफ जान मारने की कोशिश की तहरीर दी।