Saturday, November 23, 2024
Home > देश > समाजसेवी मंजू गोयल इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष बनीं

समाजसेवी मंजू गोयल इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष बनीं

डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
शहर की जानमानी समाजसेवी मंजू गोयल को इनरव्हील क्लब ऑफ अमरोहा का अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना ही उनका लक्ष्य है।
अमरोहा नगर की प्रमुख समाज सेवी संस्थाओं से जुड़ी और समाजसेवी कार्यो में अग्रणी रहने वाली मंजू गोयल को इनरव्हील क्लब ऑफ अमरोहा की ओर से प्रेसिडेंट घोषित किया गया है। यह दायित्व उन्हें पूर्व जिला अध्यक्ष निधि माहेश्वरी ने कॉलर पहनाकर सम्मान के साथ सौंपा है।
पांच नए सदस्यांे को शपथ
क्लब का अध्यक्ष बनने के बाद मंजू गोयल ने पांच सदस्यों को पिन पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराई। इन पांच सदस्यों में स्वाति सिंह सीमा गर्ग सीमा सिंह डॉ प्रीति बादल शेफाली शर्मा को सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई।
पौधारोपण प्राथमिकता रहेगी
उन्होंने बताया कि अपने इस कार्यकाल के दौरान इनरव्हील फॉरेस्ट का भी गठन करेंगे जिसका उद्देश्य होगा कि रिक्त पड़े स्थानों पर हम लोग सौंदर्यकरण करने के साथ-साथ औषधि और वातावरण को शुद्ध करने वाले पौधे लगाएंगे। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन संतोष शर्मा, डिस्ट्रिक्ट आईएसओ प्रिया टंडन और डिस्ट्रिक्ट के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे ।
गौरतलब है कि मंजू गोयल के पति डाॅ. अनुराग गोयल शहर के जानेमाने चिकित्सक हैं। जो कि व्यवहारकुशल होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी रहते हैं।

Print Friendly, PDF & Email
Dr. Deepak Agarwal
Dr. Deepak Agarwal is the founder of SunShineNews. He is also an experienced Journalist and Asst. Professor of mass communication and journalism at the Jagdish Saran Hindu (P.G) College Amroha Uttar Pradesh. He had worked 15 years in Amur Ujala, 8 years in Hindustan,3years in Chingari and Bijnor Times. For news, advertisement and any query contact us on deepakamrohi@gmail.com
https://www.sunshinenews.in

One thought on “समाजसेवी मंजू गोयल इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष बनीं

  1. Dear Dr. Deepak ji,
    You have always been very humble and such is your kindness for the weaker section of the society.
    Please keep up your blessings to uplift the deprived ones. Thank you

Comments are closed.