डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ ने जोया ब्लाक की शिक्षका ममता रानी का चयन पाठ्यक्रम में शामिल कहानियों का ऑडियो तैयार करने के लिये किया है। देशभर के छात्र शिक्षिका ममता की आवाज में कहानियां सुनेंगे।
कोरोना महामारी के दौर में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई को रोचक बनाने के लिए स्टेट कॉउन्सिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) ने अनूठी पहल की है। इसके लिए सरकारी स्कूलों की कक्षा 1 से 8 तक की पाठ्य पुस्तकों के पाठों का ऑडियो वर्जन जारी किया जाना है। । ऑडियो तीन से 7 मिनट का होगा। इससे बच्चों में सुनने, सुनकर समझने एवं विषय वस्तु को सीखना आसान हो जाएगा। इस ऑडियो को 31 जुलाई तक उपलब्ध कराना है। बेहतरीन ऑडियो को एससीईआरटी द्वारा दीक्षा पोर्टल व आकाशवाणी के माध्यम से पूरे प्रदेश के परिषदीय बच्चों तक पहुँचाया जाएगा। साथ ही देशभर के छात्र में इसका लाभ उठा सकते हैं। एससीईआरटी ने इसके लिए जोया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय जोजखेड़ा की प्रधानाध्यापिका ममता रानी का चयन किया है। उन्हें मानव निर्मित वस्तुएं और सूक्ष्म जीवों का सामान्य परिचय एवं वर्गीकरण विषय पर आॅडियांे तैयार करना है।