डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश के राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने अमरोहा के जोया ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल दानपुर के सहायक अध्यापक सत्येंद्र सिंह को जनपद अमरोहा में बालिका शिक्षा के पद प्रतिनियुक्ति पर तैनात किया है। उनके चयन से परिवार में खुशी का माहौल है।
यह तैनाती 27 जनवरी को आयोजित आनलाइन परीक्षा के माध्यम से की गई। सत्येंद्र सिंह को 5 अगस्त तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद के समक्ष योगदान आख्या प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया गया है।
सत्येंद्र सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से जोया ब्लाक के गांव मोहम्मदपुर के निवासी हैं। उनके पिता नान्हू सिंह सिख इंटर कालेज नारंगपुर में फिजिक्स के प्रवक्ता थे। उन्होंने हाईस्कूल सिख इंटर कालेज से और इंटर कुंदन माॅडल इंटर कालेज अमरोहा से किया। उसके बाद एमए इतिहास से चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ कैंप से किया। 2007 मंे एमफिल किया। 2014 में नेट की परीक्षा पास की।
उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद में उनकी नियुक्ति विशिष्ट बीटीसी 2009 बैच मंे प्राथमिक विद्यालय अंबरपुर हसनपुर में हुई। 2013 में गंगेश्वरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय फहतेपुर अधेक में पदोन्नति मिली । 2014 में उनकी तैनाती उच्च प्राथमिक विद्यालय दानपुर में हुई। अब उनका चयन डीसी बालिका शिक्षा के पद पर हुआ है। उनकी पत्नी मनजीत रानी उच्च प्राथमिक विद्यालय जोया में सहायक अध्यापिका हैं।