डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा के बेसिक शिक्षा परिषद के टीचर्स एक के बाद एक कामयाबी का परचम लहरा रहे हैं। अब राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ ने अमरोहा अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय पीलाकुंड की प्रधानाध्यापिका डाॅ. रेनू का चयन योग विषय का आनलाइन माड्यूल तैयार करने के लिए किया है।
योग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की विजेता शिक्षिका डाॅ. रेनू के पति महेश कुमार भी शिक्षक और योग गुरु हैं। वह अमरोहा ब्लाक में प्राथमिक विद्यालय शेखूपुरा इम्मा में हेडमास्टर हैं। योग विषय में एमए हैं। इस वर्ष उनके विद्यालय के तीन विद्यार्थियों का चयन योग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था।
डाॅ. रेनू ने बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ के निदेशक डाॅ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने उन्हेें माॅडयूल तैयार करने के लिए नामित किया है। इसके अन्तर्गत राइटअप तैयार करके टाइप कराना, पीपीटी बनाना, ओडियो-वीडियो बनाना, पोस्टर बनाना आदि कार्य करने हैं। टॉपिक -योग का सामाजिक विषय और पर्यावरण अध्ययन के साथ समन्वय है।