डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
एक युवक के बैंक खाते से आनलाइन धोखाधड़ी करके 23 हजार 298 रुपए निकाल लिए गए। शिकायत मिलने पर अमरोहा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीड़ित को उसकी रकम वापस करा दी है। पुलिस की इस कार्रवाई की भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है।
13 जुलाई 2020 को शिवेन्द्र सिंह चैहान निवासी 124, साकेत कॉलोनी थाना गजरौला जनपद अमरोहा ने पुलिस अधीक्षक अमरोहा डॉ. विपित ताडा के समक्ष प्रस्तुत आकर तहरीर दी कि 8,9,10 जुलाई 2020 को उसके खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा बम्पर इनाम देने के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी करके उसके बैंक खाते से कुल 23,298 रुपए निकाल लिये गये है।
उक्त तहरीर पर पुलिस अधीक्षक अमरोहा डॉ. विपित ताडा के कुशल निर्देशन में सर्विलांन्स टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पूरी रकम पीड़ित शिवेन्द्र उपरोक्त के बैंक खाते मंे वापस भिजवाई गयी। शिवेन्द्र अपनी पूरी रकम वापस अपने बैंक खाते मे पाकर गदगद हो गया था तुरन्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे पहुँचा तथा पुलिस अधीक्षक अमरोहा व पूरी सर्विलान्स टीम को हार्दिक धन्यवाद पत्र दिया तथा कहा कि अमरोहा पुलिस की इस पहल से जनता में पुलिस के प्रति विश्वाश की भावना को और अधिक बल मिला है।