डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने बताया कि जिला अमरोहा में कोविड-19 से जंग को 109 हेल्प डेस्क संचालित हैं। यहां आने वालों को कोरोना-19 के प्रति जागरूक किया जाएगा।
डीएम ने किया हेल्प डेस्क का निरीक्षण
3 जुलाई को डीएम ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थापित कोविड-19 हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया व हेल्प डेस्क में तैनात कर्मचारी से स्कैनिंग मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग करने संबंधी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद अमरोहा के अधिकतर विभागों में हेल्प डेस्क स्थापित कर संचालित की जा रही है अभी तक सभी विभागों को मिलाकर 109 हेल्प डेस्क स्थापित की जा चुकी है जैसे कलेक्ट्रेट में 01, विकास भवन में 01, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 01 सभी 11 थानों में 11 महिला थाना तहसील में 04 जिला चिकित्सालय 01 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 32 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 08 उप स्वास्थ्य केंद्र 26 जिला ग्रामोद्दोग कार्यलय 01 उपायुक्त कार्यालय 01 औद्योगिक इकाइयों में 15 हेल्प डेस्क स्थापित कर संचालित की जा रही हैं।
हेल्प डेस्क स्थापित करें होगा निरीक्षण
जिलाधिकारी ने कहा कि इसी प्रकार जनपद के सभी विभाग व प्राइवेट संस्थाएं नर्सिंग होम कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर ले कभी भी निरीक्षण किया जा सकता है। यह शासन की प्राथमिकताओं में है उन्होंने कहा कि डेस्क पर रोस्टर के हिसाब से कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। हेल्प डेस्क पर सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर एवं पल्स आक्सीमीटर रखना अनिवार्य होगा और तैनात कर्मचारियों द्वारा लोगों को कोरोनॉ के प्रति जागरूक किया जायेगा।
आमजन को कोरोना के प्रति सचेत करना ही लक्ष्य
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागों एवं उससे सम्बद्ध संस्थाओं के प्रत्येक स्तर के ऐसे कार्यालयों में, जंहा काफी संख्या में कर्मचारियों एवं जनता का आना-जाना होता हो, कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किया जाय व कोविड हेल्प डेस्क पर कोरोना से बचाव संबंधी पोस्टर लगाया जाय। उन्होंने कहा कि कोविड हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारी के द्वारा नियमित रूप से मास्क एवं ग्लब्स पहना जाएगा तथा आगंतुकों से सम्पर्क करते समय न्यूनतम 2 गज की दूरी बनाए रखने की व्यवस्था की जाएगी।