डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने बताया कि संचारी रोग कार्यक्रम को सफल बनाने के साथ ही 04 जुलाई 2020 से आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर भ्रमण कर दिमागी बुखार खांसी जुकाम तथा विभिन्न संचारी रोगों से बचाव हेतु अभियान चलाकर सर्वे किया जाएगा और बचाव की जानकारी दी जाएगी। साथ उन्होंने चेताया कि सभी विभाग बुखार, खांसी तथा सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षणों वाले मरीजों की सूची स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवायेंगे जिससे कोविड-19 हेतु उनकी सैम्पलिंग करवायी जा सके ।
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक
2 जुलाई को जिलाधिकारी उमेश मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने हेतु बैठक हुई। इसमंे जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित इलाज एवं सहयोग सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। संचारी रोगों से बचाव हेतु अभियान चलाकर सर्वे किया जाएगा तथा इसके उपचार के विषय में स्वास्थ्य शिक्षा तथा आवश्यक जानकारी देते हुए जन जागरूकता का कार्य भी कराया जाएगा। आशा आँगन बॉड़ी कार्यकत्री घर घर भ्रमण करते समय मास्क सेनेटाइजर ग्लब्स थर्मामीटर अवश्य रखे मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपलब्ध अवश्य करा दंे।
एंटीलारवा का छिड़काव और फागिंग कराएं
जिलाधिकारी ने समस्त ईओ को निर्देश दिये कि नगरीय क्षेत्रों में वातावरणीय तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के उपायों शुद्ध पेयजल के प्रयोग तथा मच्छरों के रोकथाम हेतु एंटीलारवा का छिड़काव फागिंग कराई जाय। सभी नागरपंचयत/नगरपालिका थर्मामीटर खरीद कर संबंधित कर्मचारियों को उपलब्ध करा दें। इसके अलावा खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था एवं नालियों की साफ सफाई जल भराव वाले स्थानों में चूना का छिड़काव कराने के निर्देश दिये ।
बैठक में अपर जिलाधिकारी उपजिलाधिकारी अमरोहा हसनपुर धनौरा नौगांवा सीएमओ सभी एमओआईसी आदि संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।