डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
31 अगस्त को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अमरोहा नगर इकाई कार्यकारिणी की बैठक नगर के श्रीराम इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुई जिसमें पूर्व में किये गए कार्यों की समीक्षा की गई तथा नवीन आगामी कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श किया गया।
कार्यकर्ता संगठन की रीढ़
बैठक को संबोधित करते हुए जिला मीडिया संयोजक गौरव कुमार ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है। प्रत्येक कार्यकर्ता अनुशासन में रहते हुए संगठन के प्रति श्रद्धा, निष्ठा व समर्पण भाव रखते हुए छात्रहित में कार्य करें। विद्यार्थी परिषद पूरे जिले में किसी भी स्कूल व कॉलेज द्वारा छात्रों का शोषण सहन नहीं करेगी। किसी भी छात्र का शोषण होने की दशा में विद्यार्थी परिषद जिलेभर में उग्र आंदोलन करेगी।
नगर मंत्री शिवम शर्मा ने विद्यार्थी परिषद आगामी दिनों में वृक्षारोपण, निर्धन व असहाय बच्चों की कोरोना महामारी के कारण शिक्षा बाधित होने पर परिषद की पाठशाला जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को प्रारंभ करेगी।
नगर इकाई कार्यकारिणी में फेरबदल
जिला संयोजक पीयूष चैधरी की स्तुति पर जिला मीडिया संयोजक गौरव कुमार ने अमरोहा नगर इकाई कार्यकारिणी में फेरबदल करते हुए हर्ष सहदेव, अंश वशिष्ठ व प्रियांजली चैधरी को नगर सहमंत्री, सूर्यान्श गोयल को नगर मीडिया प्रमुख व सफल ठाकुर को सह मीडिया प्रमुख, निकुंज गोयल को नगर आंदोलन प्रमुख व वैभव जैन को सह आंदोलन प्रमुख, नितिन पाठक को नगर संयोजक एसएफडी, अरकान आजम को सह संयोजक एसएफडी, प्रशांत कुमार नगर संयोजक कला मंच व नीतीश कुमार सह संयोजक कला मंच, अंकित सैनी नगर संयोजक एसएफएस व विपुल प्रभाकर सह संयोजक एसएफएस, शिव शर्मा नगर संयोजक थिंक इंडिया व अविरल माहेश्वरी सह संयोजक थिंक इंडिया तथा आदित्य शर्मा, नकुल सैनी, अनिल सैनी, आकाश कुमार, शिवम सैनी व रविराज को नगर इकाई कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।
इसके अलावा जे एस हिन्दू पी जी कॉलेज विज्ञान संकाय की कॉलिज इकाई कार्यकारिणी में सौरभ नायक को कॉलेज अध्यक्ष, शुभम चैधरी, अजित चैधरी व दिव्यांशी यादव को कॉलेज उपाध्यक्ष, जूही यादव को कॉलेज मंत्री तथा उमरा गाजी व शिवानी चैधरी को सहमंत्री बनाया गया है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से गौरव कुमार, शिवम शर्मा, रिंकू सैनी, दीप गिरी, आकाश कलाल, आकाश यादव, मनीष कुमार, मनुज यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।