डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
अपर जिलाधिकारी विनय कुमार ने जनपद अमरोहा में श्रमिकों को रोजगार के संबंध में जिला सेवा योजना अधिकारी से मुख्य बिंदुओं पर जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिन जिन विभागों में जो भी योजनाएं चल रही हैं उनमें श्रमिकों को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान किया जाए।
श्रमिक सेवायोजन एवं रोजगार आयोग की बैठक
19 अगस्त को अपर जिलाधिकारी विनय कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कामगार और श्रमिक सेवायोजन एवं रोजगार आयोग की कार्यकारी परिषद/बोर्ड की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। एडीएम ने कहा कि वित्तीय वर्ष में विभागों द्वारा अपनी योजनाओं में श्रमिकों को रोजगार प्रदान किया गया जा चुका है परंतु सेवा मित्र एप्लीकेशन पर पंजीकरण नहीं होने के कारण पोर्टल पर अंकन नहीं हो पा रहा है। इसके लिए सेवायोजन विभाग के पोर्टल sewayojan .nic.in पर एक एप्लीकेशन सेवा मित्र पर श्रमिकों के पंजीकरण कराते हुए उनका अंकन भी उक्त एप्लीकेशन पर किया जाएगा।
श्रमिकों को रोजगार सरकार की प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि सेवा मित्र एप्लीकेशन पर समस्त छूटे हुए श्रमिक प्रवासी एवं निवासी का पंजीकरण कराया जाएगा एवं जिला स्तरीय समिति की एक बार साप्ताहिक बैठक का आयोजन कर उसका कार्यवृत्त पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने जिला सेवायोजन अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि शासन की योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार श्रमिकों को किसी न किसी तरह से रोजगार देना चाहती है। प्रत्येक विभाग में जो योजनाएं चलती है वह श्रमिकों को प्राथमिकता पूर्वक रोजगार के अवसर सुलभ कराएं। सरकारी व निजी जितने भी कार्यालय हैं प्रवासी श्रमिक सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अवश्य करा दें।
प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिया जाए
उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को अधिक से अधिक रोजगार दिया जाए। अपर जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को भी आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि औद्योगिक इकाइयों के द्वारा भी अधिक से अधिक प्रवासी व निवासी श्रमको को रोजगार दिया जाय और उनका पंजीकरण कर सेवा मित्र पोर्टल पर अपलोड किया जाए। इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।